उत्तरप्रदेशखीरी

जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत नहीं हुई कोई कार्यवाही जिम्मेदार मोन*

ढखेरवा-खीरी* पढुआ थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार गांव से चचरा खरवहिया निघासन हाईवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है।

*जर्जर सड़क दे रही हादसों को दावत नहीं हुई कोई कार्यवाही जिम्मेदार मोन*

संवाददाता मौ,शाहिद लखीमपुर खीरी

*ढखेरवा-खीरी* पढुआ थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार गांव से चचरा खरवहिया निघासन हाईवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क जर्जर हालत में गढ्ढो में तब्दील हो चुकी है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने का दावा करती है। तो वहीं पर चचरा भव्वापुरवा,परमोधापुर ,खरवहिया निघासन हाईवे को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पूरी तरह से खराब पड़ी है। इसका खामियाजा दर्जनों गांवों की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है। कि करीब 15 वर्ष पहले यह सड़क बनी थी। इसके बाद से अब तक सड़क की कोई भी दोबारा मरम्मत तक नहीं हुई है। इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे व उखड़ी गिट्टी से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक व आला अधिकारियों से भी की गई है। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस कारण स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। इस टूटी सड़क से दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन छोटे-छोटे बच्चों को श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सेमरा बाजार पढ़ने के लिए इसी मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है। इस टूटी सड़क में बहुत बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। बरसात में स्कूली बच्चे व राहगीर गिरकर घायल हो जाते है। मार्ग जर्जर होने के कारण कई बार बच्चे व राहगीर हादसे का शिकार भी हो चुके हैं।

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Back to top button