
*भीरा पुलिस ने कावड़ियों पर फूल वर्षा कर स्वागत किया,बोल बम के नारे लगाते नजर आये पुलिस कर्मी व कावड़िये*
*शारदा नदी से जलभर जा रहे कावड़िये पर भीरा के मुख्य चौराहे पर फूलवर्षा कर व फल व जलपान प्रत्येक कावड़ियों को वितरण किया,इस दौरान भीरा थानाध्यक्ष निराला तिवारी,उपनिरीक्षक विपिन सिंह, कांस्टेबल सजंय सिंह,संजीव कुमार ,संजीव,अमित महिला आरक्षी मनीषा वालिया,महिला कांस्टेबल बबली,माधुरी समेत डायल 112 पुलिस टीम मौजूद रही,*
*सैकड़ो की तादाद में हर सावन माह के रविवार को भीरा क्षेत्र से कावड़ियों के कई जत्थे छोटी काशी गोला जाते है*