
सेवा में,
श्रीमान थाना प्रभारी महोदय
थाना पडुआ महोदय
निवेदन करना है कि प्रार्थी संतोष कुमार पुत्र श्रीभाभू राम चौहान ग्राम चचरा पुरवा मजरे चचरा थाना-पडुआ जनपद लखीमपुर खीरी का मूल निवासी है। प्रार्थी अपने ही घर पर जनसेवा केन्द्र चलाता है। गांव के ही एक बैवा महिला चंचल कली पत्नी स्वर्गीय जाफर अली प्रार्थी के पास अपने बैंक अकाउंट का स्टेटमेण्ट लेने आयी प्रार्थी ने उस महिला का स्टेटमेण्ट निकाल कर दे दिया उसी स्टेटमेण्ट में अवैध तरीके से पैसे निकालने का विवरण समक्ष आया जिसमें गांव के ही पंचायत सहायक आशीष पुत्र रामकिशोर गौतम के नाम पैसा निकालने में आया है। जिससे आशीष असंतुष्ट होकर प्रार्थी का समसँग का फोन तोड़ दिया और गाली-गलौज करने लगा कहने लगा की तुम कोन होते हो बीच में बोलने वाले और चंचल कली का स्टेटमेंट निकलकर देने वाले तुम्हे गोली मार दूंगा जिससे ग्रामीणों में भीड़ इकठ्ठा होने लगी तभी आशीष वहां से भाग निकला
जिसको लेकर कल मैंने थाना पडुआ में रिपोर्ट भी किया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
रिपोर्टर संतोष सिंह की रिपोर्ट