*लखनऊ 19जनवरी2023 (सूचना विभाग), मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडल के सभी नगर पालिकाओं के विकास कार्यों व विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई
*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया बिल वसूली के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाए और साथ ही कैंप लगाकर बिजली बिलों की मिलान करते रहे

*लखनऊ 19जनवरी2023 (सूचना विभाग), मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में मंडल के सभी नगर पालिकाओं के विकास कार्यों व विद्युत विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन श्री रणविजय यादव , अपर जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी ,विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।*
*मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने बिजली विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बकाया बिल वसूली के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जाए और साथ ही कैंप लगाकर बिजली बिलों की मिलान करते रहे । संबंधित अधिकारी यह भी सुनिश्चित करते रहेंगे कि किसी भी व्यक्ति के पास त्रुटिवश गलत बिल न जाने पाए। उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफार्मर ससमय बदलते रहे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी बिजली मीटर खराब होने पर मीटर को तत्काल बदलते रहे और अगर मीटर मरम्मत करने पर सही हो जाये तो उस मीटर का मरम्मत करके तत्काल सही कराये।*
*बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने मंडल के सभी नगरपालिका के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगरपालिका की साफ-सफाई, कबर गाड़ियां, खुले में कूड़ा डंप ना हो, मशीनों की संख्या में वृद्धि कर लिया जाए और पार्क, कम्युनिटी हॉल, वेंडिंग जोन ऐसे कार्यों की कार्य योजना बनाकर प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ोतरी के लिए कार्य योजना बनाकर मुख्य रूप से कार्य किए जाएं ।*
*गाड़ियों की डेंटिंग पेंटिंग, सफाई कर्मचारियों को ट्रैक सूट वितरण साथ ही उक्त के माध्यम से स्लोगन/ ब्रांडिंग नगर पालिकाओं की करते रहे । रोडो की साफ-सफाई प्रतिदिन ससमय कराया जाए।*
*मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नगर पालिकाओं में अव्यवस्थित लगे होल्डिंग बैनर को तत्काल हटाया जाए। उन्होंने मंडल के सभी नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति की जानकारी जिलेवार लेते हुए कहा कि नगर पालिका में उपयोगिता के अनुसार उपकरण खरीदे। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि अनटाइड का कार्य 90% पूर्ण करा लिया गया है उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कहा कि सभी कार्य को गंभीरता से करते हुए ससमय पूर्ण कराया जाए।*
रिपोर्टर जोगेंद्र यादव