उत्तरप्रदेशखीरी

समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू दिनांक 07/04/2025 को उपजिलाघिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार* 

लखीमपुर खीरी* धौरहरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवईया नं0 1 मे समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू के खेत मे किया गया जबरन कब्जा 

*समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू दिनांक 07/04/2025 को उपजिलाघिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार* 

 

संवाददाता धरमपाल सिंह हरदी

*लखीमपुर खीरी* धौरहरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवईया नं0 1 मे समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू के खेत मे किया गया जबरन कब्जा

धौरहरा खीरी ग्राम खरवईया नं01 मे समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू के खेत मे चकबंदी के दौरान प्रार्थी के भाई के खेत निकली हुआ जबरन कब्जा

प्रार्थी समलिया प्रसाद पुत्र प्रभू निवासी ग्राम खरवईया नं01 परगना व तहसील धौरहरा जिला खीरी का निवासी है प्रार्थी के गांव मे चकबंदी के दौरान प्रार्थी के भूमि प्रार्थी के भाई के खेत मे निकली और प्रार्थी के भाई की जमीन प्रार्थी के खेत मे निकली थी जिसमे प्रार्थी ने अपने खेत मे निकली जमीन जो भाई के नाम निकली थी प्रार्थी ने उसे छोड दिया लेकिन प्रार्थी का भाई प्रार्थी की जमीन नही छोड रहा है और कहने पर अमादा फौजदारी होता है तथा जमीन छोडने पर तैयार नही है

 

जिसकी सूचना उपजिलाघिकारी महोदय दिनांक 7/4/2025 को दी गई थी अभी तक कोई रिएक्शन देखने को नही मिला ऐसा प्रार्थी का कहना है और प्रार्थी जब विपक्ष लोगो से कहता है की मेरा हक दे दीजिए और मुझे कुछ नही चाहिए

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Back to top button