अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजा राज राजेश्वर सिंह झण्डी राज के इलाके के 185 वर्ष पुराने मंदिर में भव्य कार्यक्रम कराया व कई गांवों में शोभायात्रा भी निकाली गयी।
लखीमपुर-खीरी* अयोध्या में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजा राज राजेश्वर सिंह ने अपने पैतृक गांव झण्डी राज के आनंद बाग में स्थित लगभग 185 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना व अखंड रामायण का पाठ मांगलिक अनुष्ठान पूर्ण किया। उसके उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारे का

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजा राज राजेश्वर सिंह झण्डी राज के इलाके के 185 वर्ष पुराने मंदिर में भव्य कार्यक्रम कराया व कई गांवों में शोभायात्रा भी निकाली गयी।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
*लखीमपुर-खीरी*
अयोध्या में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजा राज राजेश्वर सिंह ने अपने पैतृक गांव झण्डी राज के आनंद बाग में स्थित लगभग 185 वर्ष पुराने राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना व अखंड रामायण का पाठ मांगलिक अनुष्ठान पूर्ण किया। उसके उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारे का कार्यक्रम किया। उसके साथ ही क्षेत्र वासियों व ग्राम वासियों के साथ मा० प्रधानमंत्री जी के अयोध्या कार्यक्रम का मंदिर प्रांगण में सजीव प्रसारण देखा तथा राम ग्राम वासियों के साथ राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान आदि किरदारों का रामदरबार के रुप में क्षेत्र वासियों के साथ निकाली शोभा यात्रा। उल्लेखनीय है। कि झण्डी राज के आनंद बाग में स्थित मंदिर राजा साहब के पूर्वजों द्वारा सन् 1838 में बनाया गया था। जो इलाके का एक प्राचीनतम मंदिर है। कार्यक्रम में उनकी माताजी राज माता भक्ति देवी भी उपस्थिति रहीं। साथ में कैलाश चंद्र मिश्रा, सचिव वीरपाल सिंह, भाजपा जिला महिला मोर्चा मंत्री मुन्नी देवी, संजय गुप्ता, चंद्रप्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राहुल यादव, ग्राम विकास अधिकारी वीरपाल सिंह, पंचायत मित्र सुरजीत कश्यप, गोवर्धन कश्यप, राजन, लोकेश, प्रमोद, खुशीराम लोधी, श्याम कृष्ण मिश्र, राम कृष्ण मिश्र, कपिल चौहान, अरविंद चौहान, नंदलाल कश्यप, चंद्रशेखर जोशी, अनुराग पटेल, इशू, अवधेश दुबे, प्रभाकर मिश्रा, आर.जे.संतोष कुमार, राम किशोर चौहान, दिनेश कुमार चौहान, दीपू कश्यप, कमलेश, शिवनन्दन, रचित, सहित तमाम ग्रामवासी रहे उपस्थिति।