श्री धाम अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे अपने ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर पर रामायण पाठ के उपरांत हवन पूजन कर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन
ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर पर रामायण पाठ के उपरांत हवन पूजन कर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जिसमे पं मुकेश कुमार(धर्म प्रचारक)व उनके साथी सुमित मौर्य,धुरु मौर्य,गौतम मौर्य,नीरज मौर्य,अवधेश मौर्य,अरुण मौर्य, प्रमोद मौर्य(मौर्या टेंट हाउस)जितेंद्र,बब्लू,अभिषेक मौर्य,प्रदीप,धर्मेंद्र

*श्री धाम अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे अपने ग्राम के प्राचीन शिव मंदिर पर रामायण पाठ के उपरांत हवन पूजन कर कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया जिसमे पं मुकेश कुमार(धर्म प्रचारक)व उनके साथी सुमित मौर्य,धुरु मौर्य,गौतम मौर्य,नीरज मौर्य,अवधेश मौर्य,अरुण मौर्य, प्रमोद मौर्य(मौर्या टेंट हाउस)जितेंद्र,बब्लू,अभिषेक मौर्य,प्रदीप,धर्मेंद्र राजपूत,रंजीत राजपूत(साउंड सर्विस)डॉ रोहित, सूरजपाल,जोगेंद्र मौर्य,रामप्रकाशजी,जसकरण,कुमेश,होशियार सिंह जी,विकासजी चौ.नितेश सिंह(प्रधान) व अन्य रामभक्तो के द्वारा इस कार्यक्रम बहुत ही भव्य आयोजन किया गया जिसमे अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा एल.ई.डी.के माध्यम से सभी रामभक्तो ने देखा*
*जिसमे हमारे क्षेत्र के पंचमुखी बाला जी मंदिर से आयी शोभायात्रा के आयोजकों का पं मुकेश कुमार(धर्म प्रचारक)व उनके समस्त साथियों द्वारा श्री राम पट ओढ़ाकर सम्मानित किया गया व शाम को ग्राम के श्री राम जानकी मंदिर पर व देवरहा बाबा देवी स्थान पर दीपोत्सव बड़े ही धूमधाम से किया व प्राचीन शिव मंदिर संध्या भजन का आयोजन पं राकेश कुमार (कृष्णा म्यूजिक ग्रुप पलिया )के द्वारा
सुंदर सुंदर रामभजन सुनकर सभी भक्त जन भाव विभोर हुए*