बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मैं हुआ 1 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
निघासन खीरी। जिला लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाहिया न 02 बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया खेल प्रतियोगिता में सीनियर कबड्डी ,जूनियर कबड्डी, खो,खो, चेस ,बलून

बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मैं हुआ 1 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

निघासन खीरी। जिला लखीमपुर खीरी की तहसील निघासन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खरवाहिया न 02 बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया जिसमे बच्चो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया खेल प्रतियोगिता में सीनियर कबड्डी ,जूनियर कबड्डी, खो,खो, चेस ,बलून चैलेंज, चेयर रेस, इत्यादि। चेयर रेस में बालिका वर्ग में माही मौर्य प्रथम स्थान गुरशरन द्वितीय स्थान आकृति मौर्य तृतीय स्थान प्राप्त किया
रेस में आयुषी गिरी प्रथम स्थान प्रीति राज द्वितीय स्थान वा आयजा तृतीय स्थान प्राप्त किया जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 4ने फाइनल मैच में कक्षा 5 को हराकर विजई हुई।
खो खो जूनियर प्रतियोगिता में कक्षा चार ने कक्षा 5 को फाइनल मैच में हराकर विजेता बनी। खो खो सीनियर प्रतियोगिता में कक्षा 6,7 ने मिलकर फाइनल मैच में कक्षा 12 को करा कर विजेता बनी
सीनियर ,में बालक बालिकाओं ने दिखाया अपना दम खम हुनर जूनियर कबड्डी प्रतियोगित में कक्षा 8 हिंदी मीडियम विजेता (कप्तान साहिल)वा कक्षा 6 अंग्रेजी मीडियम उप विजेता रही कप्तान (कप्तान जितिन वर्मा)
सीनियर वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 12 B विजेता (कप्तान विवेक पांडेय) वा उपविजेता कक्षा 11B रही। बालिका वर्ग चेस प्रतियोगिता में प्रथम अपूर्वा मौर्या कक्षा 12 वा द्वतीय ममता कक्षा 12 रही
विजेता टीमों को विद्यालय प्रबंधक बी. के. मिश्रा व अध्यापकों ने किया सम्मानित
माध्यमिक प्रधानाचार्य श्रीमती पूजा मिश्रा, उपप्रधानाचार्य श्री सुनील गिरि
प्राथमिक प्रधानाचार्य श्री राम किशोर लोधी,उप प्रधानाचार्य श्री अखिलेश पाण्डेय खेल प्रभारी श्री मोहित विश्वकर्मा अनुशासक में श्री राकेश कुमार गिरि, श्री विवेक ज्योतिषी, श्रीमती पंछी मौर्या व सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।