उत्तरप्रदेशखीरी
विलॉबी हाल से चलकर पूरे लखीमपुर में निकल गई एक सबसे बड़ी और भव्य रैली

उत्तर प्रदेश
लखीमपुर खीरी
विलॉबी हाल से चलकर पूरे लखीमपुर में निकल गई एक सबसे बड़ी और भव्य रैली
नमस्कार आप देख रहे हैं अखंड लाइव न्यूज़ 24 /7 /15 अगस्त के शुभ अवसर पर सबसे बड़ी और भव्य रैली यात्रा का आयोजन किया गया था जो विलॉबी हाल से चलकर पूरे लखीमपुर मैं निकली गई इस बीच लखीमपुर में लगी भारी भीड़ हुए रास्ते जाम इस रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए जो कुछ इस प्रकार हैं अंकुर शुक्ला, प्रथम बाजपाई,अनमोल पूरी (बाला), समर अवस्थी, वैभव अवस्थी, हर्षित शुक्ला ,बृजराज सिंह,उदय मिश्रा राजा, गौरव सिंह भुट्टा ,सनी ठाकुर ,राम पांडे,सचिन राज अनुभव राहुल दीक्षित, नरेंद्र सिंह आदि लोग भी शामिल हुए हमारी अखंड लाइव की टीम की तरफ से रैली में शामिल हुए लोगों की प्रशंसा की गई और अगले साल इससे बड़ी रैली निकालने का आशीर्वाद दिया गया
संवाददाता संतोष सिंह