श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति के आयोजन में श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सेमरा में सम्पन्न
दिनांक 05/01/2025 एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सेमरा बाजार में संपन्न हुआ। सीतापुर आंख अस्पताल के कुशल डॉक्टर एवं उनकी टीम के निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में क्षेत्र के दूर दराज गावों से मरीज आए। शिविर में 220 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया

श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति के आयोजन में श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कालेज सेमरा में सम्पन्न
लखीमपुर खीरी ।
दिनांक 05/01/2025 एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन श्री नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सेमरा बाजार में संपन्न हुआ। सीतापुर आंख अस्पताल के कुशल डॉक्टर एवं उनकी टीम के निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में क्षेत्र के दूर दराज गावों से मरीज आए। शिविर में 220 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया एवं 55 मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल ऑपरेशन के लिए ले जाया गया। आयोजक श्री रसिक मोहन कल्याण सेवा समिति/फाउंडेशन टीम के संयोजक एवं संस्था अध्यक्ष आशीष रसिक शुक्ल के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।आशीष कुमार शुक्ला एड, धर्मपाल सिंह चौहान एड0,हरि सिंह एड 0, नीरज वैश्य, राहुल कुमार शुक्ला,अजय सिंह चौहान , श्याम किशोर,प्रवीण कुमार सक्सेना,आदित्य अवस्थी, संतोष कुमार, संजीव यादव,विद्यालय प्रधानाध्यापक ,इंदु मोहन कनौजिया,मिथिलेश कुमार शुक्ल प्रधानलिपिक,तरुणेंद्र ,गिरीचंद्र पालमौर्य दया शंकर मौर्य,फूलचंद ,गजराज ,रमाकांत
अशोक कुमार, अस्पताल टीम डॉ आशा मेहता, क्लर्क शैलेंद्र शुक्ला, शुभी राठौर, जूही सिंह, अंकित पाल, प्रीति राजवंशी, आयुषी, सेजल, करण कश्यप, विनय मिश्रा सहित हजारों लोगों लोगों उपस्थित रहे।