भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान की कार्यशैली से आहट लोगों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
इस वक्त की बड़ी खबर ।उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी टंकी के विरोध में तहसील प्रशासन में एसडीएम के समक्ष काफी बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत शिकायत सुनने के बाद व उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कम हुआ ग्रामीणों का आक्रोश स्ट्रीट लाइट घोटाला व शौचालय घोटाले से चर्चित ग्राम

भ्रष्टाचारी ग्राम प्रधान की कार्यशैली से आहट लोगों ने उप जिलाधिकारी से की शिकायत
इस वक्त की बड़ी खबर ।उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी टंकी के विरोध में तहसील प्रशासन में एसडीएम के समक्ष काफी बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने दर्ज कराई शिकायत शिकायत सुनने के बाद व उप जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद कम हुआ ग्रामीणों का आक्रोश स्ट्रीट लाइट घोटाला व शौचालय घोटाले से चर्चित ग्राम सभा लौकिहा की कई बार शिकायत दर शिकायत होने के बाद भी आज तक नहीं हो पा रही घोटालेबाज प्रधान पर कार्यवाही लखीमपुर तहसील ब्लाक फूलबेहड़ ग्राम पंचायत लौकिहा मजरा सुकई पुरवा के राम भरोसे के खेत में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन गन्ना की फसल काटे जाने व जबरन वहां पर पानी की टंकी लगवाए जाने के संबंध में गांव से आए लोग एसडीएम से मिले।
जिला अधिकारी कार्यालय के समक्ष लगाए प्रधान सुमित तिवारी मुर्दाबाद के नारे
रिपोर्ट विपिन कुमार /अमर सिंह मौर्य लखीमपुर खीरी