गरीब की मदद के लिए पढुवा थानाप्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी ने बढ़ाया हाथ
जनपद लखीमपुर खीरी में नवीन थाना पढुवा के थाना प्रभारी *हनुमन्त लाल तिवारी* का नाम कौन नही सुना होगा। अभी हाल में ही हुई चोरी की घटना का खुलासा करकर चोरों को सलाखो के पीछे पहुंचाकर बधाई के पात्र बने थानाप्रभारी ने पुलिस विभाग में अपना एक अलग अंदाज बना लिया है।वह अभी हाल में ही दुर्घटनावश चोटिल थाना क्षेत्र के गांव दरेरी के शम्भू

गरीब की मदद के लिए पढुवा थानाप्रभारी हनुमन्त लाल तिवारी ने बढ़ाया हाथ
अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट
जनपद लखीमपुर खीरी में नवीन थाना पढुवा के थाना प्रभारी *हनुमन्त लाल तिवारी* का नाम कौन नही सुना होगा। अभी हाल में ही हुई चोरी की घटना का खुलासा करकर चोरों को सलाखो के पीछे पहुंचाकर बधाई के पात्र बने थानाप्रभारी ने पुलिस विभाग में अपना एक अलग अंदाज बना लिया है।वह अभी हाल में ही दुर्घटनावश चोटिल थाना क्षेत्र के गांव दरेरी के शम्भू मौर्य पुत्र कालिका के इलाज के लिए अपने हाथ बढ़ा लिए हैं।आज जब इस घटना के बारे में उन्हें जानकारी हुई तो परिवार जनों को 5000 रुपये का तुरन्त सहयोग दिया।ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले कोरोनाकाल मे जब पढुवा थाना न होकर पुलिस चौकी हुआ करती थी तब चौकी प्रभारी रहते समय भी अक्सर गरीबों की मदद करते थे।जनपद में जहाँ भी तैनाती हुई हर जगह पुलिस विभाग में मेहनत से कार्य करते हुए समाज सेवा में भी अपनी भागेदारी को निभाते रहे हैं।उनका कहना है कि समाज मे जुड़े हर व्यकित को एक दूसरे की हर सम्भव मदद हमेशा करनी चाहिए।हम आप सभी के सहयोग से किसी भी व्यकित की रुपये के अभाव में जान बच सकती है इसलिए सभी को मदद करनी चाहिए।