थाना पलिया पुलिस द्वारा, 1.5 क्विंटल गौ मांस बरामद कर 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.09.2023 थाना पलिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर से ढाकिन जाने

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 09.09.2023*
थाना पलिया पुलिस द्वारा, 1.5 क्विंटल गौ मांस बरामद कर 06 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 09.09.2023 थाना पलिया पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सुभाषनगर से ढाकिन जाने वाली सड़क से निहालीपुरवा खण्डंजा मार्ग पर मोहल्ला सुभाषनगर के पास से 06 नफर अभियुक्तों नसीम, इरशाद उर्फ चिकना, छोटे, सद्दाम उर्फ गुलबाद, मोहम्मद शाहवेज व मोहम्मद राशिद को दो अदद साइकिल पर चार कट्टों की बोरी में करीब 1.5 क्विंटल गौमांस बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 329/23 धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*बरामदगी का विवरण-*
दो अदद साइकिल पर चार कट्टों की बोरी में करीब डेढ़ क्विंटल गौमांस
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1-नसीम पुत्र छोटे निवासी पठान -3 थाना पलिया जनपद खीरी
2-इरशाद उर्फ चिकना पुत्र इशहाक निवासी सुभाषनगर थाना पलिया जनपद खीरी
3-छोटे पुत्र नन्हे निवासी वार्ड नं0 07 मो0 साहूकारा लाइनपार कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत
4-सद्दाम उर्फ गुलबाद पुत्र रफीक अहमद निवासी पठान-4 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
5-मो0 शाहवेज पुत्र रफीक अहमद निवासी मो0 पठान-4 कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
6-मो0 राशिद पुत्र शाहमद निवासी मो0 पठान चमन चौराहा कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-उ0नि0 संचित यादव
2-उ0नि0 तेज सिंह
3-हे0का0 विक्रम कुमार
4-हे0का0 हरिओम मौर्या
5-का0 मन्दीप सिंह
6-का0 अंकित कुमार
7-का0 संदीप चौधरी
8-का0 जौनी कुमार
9-का0 परीक्षित सैनी
10का0 आकाश सिंह