बेलगाम दरोगा द्वारा फोन पर की गई अमर्यादित बात से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
लखीमपुर खीरी।दिनांक 29 नवंबर 2024 को पसगवां थाने के दरोगा द्वारा ब्राम्हण समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी से आहत ब्राम्हण समाज को एक जुट करके ब्राम्हण परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक खीरी को दिनांक 30 नवंबर 24 को एक ज्ञापन सौंपा

बेलगाम दरोगा द्वारा फोन पर की गई अमर्यादित बात से नाराज ब्राह्मण समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
अखंड लाइव न्यूज से मौ,शाहिद पत्रकार लखीमपुर
लखीमपुर खीरी।दिनांक 29 नवंबर 2024 को पसगवां थाने के दरोगा द्वारा ब्राम्हण समुदाय को लेकर अभद्र टिप्पणी से आहत ब्राम्हण समाज को एक जुट करके ब्राम्हण परिवार सेवा समिति के अध्यक्ष अवधेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक खीरी को दिनांक 30 नवंबर 24 को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें लखीमपुर नगर के महामंत्री सरस शुक्ला, संरक्षण मंडल उमेश शुक्ला, अनिल मिश्रा,शिशिर अवस्थी, प्रेम प्रकाश बाजपेई, विजय अवस्थी,विजय उर्फ राजू, विनोद मिश्रा, एडवोकेट गणेश शंकर मिश्रा, प्रभाकर शर्मा, मधुरेश शुक्ल, धीरेन्द्र बाजपेई, ब्रह्म शुक्ला, सुनील पाठक, उमेश दीक्षित, प्रशांत त्रिपाठी,कमल मिश्रा, रवि पाण्डेय , शत्रोहन अवस्थी, अभिषेक शुक्ला समेत तमाम ब्राम्हण अधिवक्ता साथियों के साथ अनेक ब्राम्हण संगठनों के पदाधिकारियों और ब्राम्हण साथियों ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर बेलगाम दरोगा राघवेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर निलंबन की मांग की जिसमें तमाम ब्राह्मण भाई मौजूद रहे।
योगी सरकार में पुलिसकर्मियों की कारगुजारी बढ़ती जा रही है वहीं बेलगाम पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर पुलिस मुख्यालय की सीधी नजर है वही थाना स्तर पर कई सुधारों के दिशा निर्देश दिए गए वहीं जाति विशेष के पुलिसकर्मियों द्वारा मनमाना रवैया अपनाए जाने पर सम्बंधित जिम्मेदार कहते हैं कि पुलिस कर्मियों की कोई जाति नहीं होती,इसलिए कोई भी पुलिसकर्मी खुद को सुपर पावर न समझकर बिना भेदभाव के न्यायोचित कार्य करना चाहिए।वाइरल रिकार्डिंग के मुताबिक जनपद खीरी की विकास खण्ड पसगवां की ग्राम पंचायत मुल्लापुर की ग्राम प्रधान ने पसगवां थाना में तैनात उप निरीक्षक से एक लड़ाई झगडे के मुकदमें की जानकारी के लिए फोन किया तो थोड़ी देर तक ठीक ठाक बात करते रहे किन्तु अचानक साहब टून में आ गए और ऐलानिया ब्राह्मणों को अपशब्द कहते हुए अमर्यादित बात करते सुना जा रहा,क्योंकि मैं जात का ठाकुर हूं मैं बहुत ही बदतमीज किस्म का आदमी हूं बता दिया है अच्छे के लिए बहुत अच्छा हूं मैं ब्राह्मणों के पैर छूता हूं लेकिन पैर पकड़कर पटकना भी पसंद करता हूं मैंने कह दिया अगर 10 बजे नही आए तो तो रात दो बजे तुम्हारे घर में घुसूंगा औरत व बच्चों को बेइज्जत करूगा और उठाकर ले जाऊंगा जहां जिससे कहना है कर लेना मै अब अपनी ताकत दिखाऊंगा, ठीक है सर गुडनाईट, हालांकि दारोगा जी की उक्त टिप्पणी व घटिया मानसिकता से विशेष समाज काफी आहत हैं हालांकि महिला प्रधान ने बताया कि एक संवैधानिक पद पर तैनात दरोगा जी किसी विशेष जात की इस तरह बेइज्जत करेंगे तो कानून व्यवस्था कैसे सही रहेगी।हालांकि पसगवां की मुल्लापुर प्रधान के फोन पर उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही अपमानजनक भाषा का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल आडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि वाइरल रिकार्डिंग का संज्ञान लेते हुए उक्त सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया।