दिन दहाड़े धड़ल्ले से काटे जा रहे गूलर के पेड़ पता करने पर नहीं निकला परमिट
जनपद लखीमपुर खीरी विकास खण्ड रमिया बेहड ग्राम पंचायत प्रमोधापुर के मजरे बिहारी पुरवा में गूलर के चार पेड़ काटे गए पता करने पर जानकारी मिली कि जो चार पेड़ ठेकेदार द्वारा काटे गए हैं उन चारों पेड़ों कोई परमिट नहीं है जब ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया

दिन दहाड़े धड़ल्ले से काटे जा रहे गूलर के पेड़ पता करने पर नहीं निकला परमिट
जनपद लखीमपुर खीरी विकास खण्ड रमिया बेहड ग्राम पंचायत प्रमोधापुर के मजरे बिहारी पुरवा में गूलर के चार पेड़ काटे गए पता करने पर जानकारी मिली कि जो चार पेड़ ठेकेदार द्वारा काटे गए हैं उन चारों पेड़ों कोई परमिट नहीं है जब ठेकेदार से बात की गई तो ठेकेदार ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन काट दिया
फोन कटने के तुरन्त बाद एक फोन फिर आया उधर से आवाज आई कि सिसैया चौराह आ जाओ तुमको हम परमिट दिखाएं जब कहा गया कि व्हाट्सएप करो तब उधर से बताया गया कि हम बीजेपी के नेता जय प्रकाश शुक्ला बोल रहे हैं और तुम कहीं के नवाब हो तुम घर से निकलो हम बताते हैं कि पत्रकारिता कैसे करोगे जिसका ऑडियो हमारे पास सुरक्षित है अगर इसी प्रकार से ऐसे दबंग लोग धमकियां देंगे तो एक ईमानदार पत्रकार फिर पत्रकारिता कैसे कर पाएगा
एक तरफ योगी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के लिए क्या क्या कानून बना रही है उसके बाउजूद ही पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं
अखंड लाइव न्यूज से सम्पादकीय रिपोर्ट