ढखेरवा में पप्पी किन्नर के आवास पर हुई लूट में वांछित एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
लुटेरों ने दो माह पूर्व महंत पप्पी किन्नर के आवास पर रसोईया को बंधक बनाकर बीस लाख लूट की घटना को दिया था अंजाम

लखीमपुर खीरी।
ढखेरवा में पप्पी किन्नर के आवास पर हुई लूट में वांछित एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा
लुटेरों ने दो माह पूर्व महंत पप्पी किन्नर के आवास पर रसोईया को बंधक बनाकर बीस लाख लूट की घटना को दिया था अंजाम
*पुलिस ने घटना में शामिल फरार अभियुक्त जनपद सीतापुर के थाना तंबौर निवासी इमरान उर्फ कालिया को किया गिरफ्तार*
*अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट*
ढखेरवा में दो माह पूर्व महंत पप्पी किन्नर के आवास पर हुई बीस लाख की लूट कांड में वांछित फरार चल रहे एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना में शामिल चार अन्य आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटे गए सोने व चांदी के आभूषण और एक अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
ढखेरवा में पढुआ मार्ग पर एक किराए के मकान में अपने कई साथियों के साथ पिछले कई वर्षों से रह रही पप्पी किन्नर के आवास में बीती 14 नवंबर की रात्रि में पप्पी की गैर मौजूदगी में लुटेरों ने रसोइए को बंधक बनाकर 635000 रुपए की नगदी समेत करीब 20 लाख रूपयों के सोने व चांदी के आभूषण लूट ले गए थे। मामले में पप्पी किन्नर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। 14 जनवरी को पढुआ थाना पुलिस ने घटना का राजफांश करते हुए धौरहरा निवासी गीता किन्नर व उसका कार चालक अल्ताफ निवासी बिरसिंहपुर थाना ईशानगर, बाराबंकी के गांव बसोली थाना मोहम्मदपुर खाला निवासी राजमल और सीतापुर जिले के गांव सकरन थाना ऊंचाहार निवासी विजय शंकर तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। एसओ हरिकेश राय ने बताया कि घटना में शामिल आरोपित इमरान उर्फ कालिया निवासी देवडेडीह थाना तंबौर जिला सीतापुर को शनिवार को लक्खनपूरवा गांव के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी के दौरान
ढखेरवा चौकी इंचार्ज गौरव सिंह, पढुआ एसआई अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल अबरार हुसैन, नरेश गंगवार, रामू सिंह, योगेंद्र कुमार तथा रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।