थाना ईसानगर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 3 नफर अभियुक्तों को आलाकत्ल लाठी व भाली बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.04.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 150/2023 धारा 302/323/324/504/506/34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1. लायकराम पुत्र बैजनाथ निषाद 2. वीरपाल पुत्र बैजनाथ निषाद 3. तिलकू उर्फ तिलकराम पुत्र वीरपाल सर्व निवासीगण ग्राम चकपहा थाना

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 25.04.2023*
Samachar sampadak sobran lal maurya
थाना ईसानगर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 3 नफर अभियुक्तों को आलाकत्ल लाठी व भाली बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 25.04.2023 को थाना ईसानगर पुलिस द्वारा मु0अ0स0 150/2023 धारा 302/323/324/504/506/34 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट में वांछित 03 नफर अभियुक्तों 1. लायकराम पुत्र बैजनाथ निषाद 2. वीरपाल पुत्र बैजनाथ निषाद 3. तिलकू उर्फ तिलकराम पुत्र वीरपाल सर्व निवासीगण ग्राम चकपहा थाना ईसानगर जनपद खीरी को सिसैया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया व गिरफ्तार अभियुक्तगणों से पूछताछ की गई तो पूछने पर बताया कि दिनांक 15.04.2023 को सुबह मेरे गांव के दीनबन्धु व मटरू पासी से खेत के मेड़ को लेकर विवाद हो गया था विवाद में हम लोगों ने लाठी व भाली लेकर मटरू, मटरू की पत्नी मीना, दीनबन्धु व प्रमोद के साथ मारपीट किया था जिसमें वीरपाल ने लाठी से मटरू की पत्नी मीना, मटरू दीनबन्धु व प्रमोद को मारा पीटा तथा लायकराम ने भाली को दीनबन्धु के पेट में घौंप दिया था जिससे ईलाज के दौरान ट्रामा सेंटर लखनऊ में दीनबन्धु की मृत्यु हो गयी थी। बाद में विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताये गये स्थान से उनकी निशादेही पर आलाकत्ल बरामद किये गये। अभियुक्त वीरपाल द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 अदद लाठी व अभियुक्त लायकराम द्वारा बताये गये स्थाने से उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद भाली को बरामद किया गया है। तथा अभियुक्तगण को गिरफ्तार करके नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1. लायकराम पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी ग्राम चपकहा थाना ईसानगर जनपद खीरी
2. वीरपाल पुत्र बैजनाथ निषाद निवासी ग्राम चपकहा थाना ईसानगर जनपद खीरी
3. तिलकू उर्फ तिलकराम पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम चपकहा थाना ईसानगर जनपद खीरी
*बरामदगी*
1. हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद भाली
2. हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 अदद लाठी
*गिरफ्तारी करने पुलिस टीम*
1. उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह थाना ईसानगर जिला खीरी
2. उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी थाना ईसानगर जिला खीरी
3. उ0नि0 सुशील कुमार तिवारी थाना ईसानगर खीरी
4. हे0कां0 अशोक कुमार तिवारी थाना ईसानगर खीरी
5. कां0 अक्षय राणा थाना ईसानगर जिला खीरी
6. होमगार्ड त्रिवेणी पाठक थाना ईसानगर जिला खीरी