थाना पढुआ, जनपद खीरी 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ के कुशल मार्गदर्शन में पढुआ पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.बन्धु पुत्र खुशीराम निवासी कान्दुनपुरवा मजरा नौव्वापुर थाना पढुआ खीरी वाद सं0 7769/23 अ0सं0 577/18 धारा 60(2) आवकारी अधि0 तारीख पेशी 26/04/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है 2.परशुराम पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम लखहा थाना पढुआ खीरी वाद सं0 1120/18 धारा 323/504/324/308 भादवि तारीख पेशी 08/04/2024 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके घरो पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है

प्रेस नोट दिनांक 03.04.2024
थाना पढुआ, जनपद खीरी
- 02 वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित वारंटी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ के कुशल मार्गदर्शन में पढुआ पुलिस बल द्वारा वारण्टी अभियुक्तगण 1.बन्धु पुत्र खुशीराम निवासी कान्दुनपुरवा मजरा नौव्वापुर थाना पढुआ खीरी वाद सं0 7769/23 अ0सं0 577/18 धारा 60(2) आवकारी अधि0 तारीख पेशी 26/04/24 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है 2.परशुराम पुत्र लक्ष्मण निवासी ग्राम लखहा थाना पढुआ खीरी वाद सं0 1120/18 धारा 323/504/324/308 भादवि तारीख पेशी 08/04/2024 जो मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत है अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके घरो पर दबीश देकर गिरफ्तार किया गया है । नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 गौरव सिंह चौकी प्रभारी ढखेरवा थाना पढुआ खीरी
2. हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ खीरी
3. का0 प्रेम किशोर थाना पढुआ खीरी
(हरिकेश राय)
प्रभारी निरीक्षक
थाना पढुआ, जिला खीरी
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य