थाना पढुआ, जनपद खीरी एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलेक्स रजि0 नं0 UP34BH0257 व गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री हरिकेश राय प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ खीरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.04.2024 को थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलेक्स रजि0 नं0 UP34BH0257 बरामद करके *अभियुक्त गामा उर्फ सूफियान पुत्र छोटकन्ने निवासी बिनौरा थाना पढुआ खीरी उम्र करीब 20 बर्ष * को औघड बाबा मन्दिर के पास वहद ग्राम ढखेरवा नानकार से समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 165/2024 धारा 411 भादवि0* पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा रहा है।

*प्रेस नोट दिनांक 15.04.2024*
थाना पढुआ, जनपद खीरी
एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलेक्स रजि0 नं0 UP34BH0257 व गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार यादव के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत श्री हरिकेश राय प्रभारी निरीक्षक थाना पढुआ खीरी के कुशल मार्ग दर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.04.2024 को थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा कार्यावाही करते हुए एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलेक्स रजि0 नं0 UP34BH0257 बरामद करके *अभियुक्त गामा उर्फ सूफियान पुत्र छोटकन्ने निवासी बिनौरा थाना पढुआ खीरी उम्र करीब 20 बर्ष * को औघड बाबा मन्दिर के पास वहद ग्राम ढखेरवा नानकार से समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 165/2024 धारा 411 भादवि0* पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा रहा है।
*नाम पता अभियुक्त –*
गामा उर्फ सूफियान पुत्र छोटकन्ने निवासी बिनौरा थाना पढुआ खीरी उम्र करीब 20 बर्ष
*बरामदगी –*
एक अदद मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलेक्स रजि0 नं0 UP34BH0257 बरामद
*अभि0 को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1. उ0नि0 अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना पढुआ खीरी
2. हे0का0 अबरार हुसैन थाना पढुआ खीरी
3. का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढुआ खीरी (हरिकेश राय )
प्रभारी निरीक्षक
थाना पढुआ खीरी
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य