थाना पढुआ, जनपद खीरी दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर के प्लास्टिक की पन्नी में 60 पाउच कुल 60 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब निष्कर्षण/परिवहन/विक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री हरिकेश राय थाना पढुआ खीरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर के प्लास्टिक की पन्नी में 60 पाउच कुल 60 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद करके *अभियुक्त जगदीश पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम रतनगंज थाना पढुआ खीरी* को रतनगंज मोड़ बहद ग्राम रतनगंज से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 188.2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*प्रेस नोट दिनांक 04.05.2024*
थाना पढुआ, जनपद खीरी
दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर के प्लास्टिक की पन्नी में 60 पाउच कुल 60 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद व एक अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्रीमान् गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन श्री प्रवीण कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब निष्कर्षण/परिवहन/विक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 04.05.2024 को प्रभारी निरीक्षक श्री हरिकेश राय थाना पढुआ खीरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना पढुआ पुलिस टीम द्वारा दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर के प्लास्टिक की पन्नी में 60 पाउच कुल 60 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद करके *अभियुक्त जगदीश पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम रतनगंज थाना पढुआ खीरी* को रतनगंज मोड़ बहद ग्राम रतनगंज से समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 188.2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम* पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता अभियुक्त –*
जगदीश पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम रतनगंज थाना पढुआ खीरी
*बरामदगी –*
दो अदद प्लास्टिक की बोरी में 1-1 लीटर के प्लास्टिक की पन्नी में 60 पाउच कुल 60 लीटर अबैध कच्ची शराब बरामद
*अभि0 को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी पढुआ थाना पढुआ खीरी
2.हे0का0 अबरार हुसैन थाना पढुआ खीरी
3.का0 योगेन्द्र कुमार थाना पढुआ खीरी
(हरिकेश राय )
प्रभारी निरीक्षक
थाना पढुआ खीरी
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य