थाना पढुआ, खीरी 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 17.09.2023 को नाबालिक लडकी को घर से बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी/वांछित अभियुक्त *संजय पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना पढुआ जनपद खीरी* सम्बन्धित *मु0अ0सं0 114/2023 धारा 363,366,376 भादवि0 व 3,4 पाक्सो एक्ट* थाना पढुआ खीरी को आज दिनांक 01.10.2023 को पढुआ पुलिस टीम द्वारा लक्खनपुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभि0 संजय उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय में समक्ष भेजा गया ।

*प्रेस नोट दिनांक 01.10.2023*
थाना पढुआ, खीरी
01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी व क्षेत्राधिकारी महोदय निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 17.09.2023 को नाबालिक लडकी को घर से बहला फुसलाकर भगाकर दुष्कर्म करने के आरोपी/वांछित अभियुक्त *संजय पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना पढुआ जनपद खीरी* सम्बन्धित *मु0अ0सं0 114/2023 धारा 363,366,376 भादवि0 व 3,4 पाक्सो एक्ट* थाना पढुआ खीरी को आज दिनांक 01.10.2023 को पढुआ पुलिस टीम द्वारा लक्खनपुरवा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अभि0 संजय उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय में समक्ष भेजा गया ।
*नाम पता अभियुक्त –*
संजय पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम चन्दपुरा थाना पढुआ जनपद खीरी उम्र करीब 18 वर्ष
*अभि0 को गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण*
1. उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह थाना पढुआ खीरी
2. हे0का0 जयप्रकाश यादव थाना पढुआ खीरी
3. का0 प्रकाश द्विवेद्वी थाना पढुआ खीरी
(हनुमन्त लाल तिवारी)
थानाध्यक्ष पढुआ
जनपद खीरी
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य