निघासन में काफी साल से बंद पड़ा पोस्टमार्टम हाउस लोगों को 60 से 85 किमी दूरी तय करने में होती परेशानियां*
लखीमपुर खीरी निघासन में सिंगाही रोड पर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस 39 सालों से बेकार पड़ा है। 1986 में बनी इस इमारत का आज तक उपयोग नहीं हो सका है

*निघासन में काफी साल से बंद पड़ा पोस्टमार्टम हाउस लोगों को 60 से 85 किमी दूरी तय करने में होती परेशानियां*
क्राइम संवाददाता मो,शाहिद
लखीमपुर खीरी निघासन में सिंगाही रोड पर स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस 39 सालों से बेकार पड़ा है। 1986 में बनी इस इमारत का आज तक उपयोग नहीं हो सका है जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और प्रशासनिक लापरवाही के कारण लाखों रुपए की लागत से बना यह भवन आज भी बंद पड़ा….?निघासन के स्थानीय लोगों के अनुसार, इस क्षेत्र में किसी की मृत्यु होने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के लिए उन्हें 60 से 85 किलोमीटर तक की यात्रा करनी पड़ती है। इतनी लंबी दूरी तय करने में समय लगता है,जिससे शव की स्थिति खराब हो जाती है। 2024 में प्रमुख सचिव ने पोस्टमॉर्टम हाउस को चालू करने के निर्देश दिए थे, लेकिन विभाग ने डॉक्टरों की कमी का बहाना बनाकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया समाजसेवियों ने इस भवन को चालू करवाने के लिए कई प्रयास किए। समय-समय पर भवन की रंगाई-पुताई भी करवाई गई, लेकिन फिर भी यह शुरू नहीं हो सका। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अगर यह पोस्टमॉर्टम हाउस चालू हो जाए तो निघासन, सिंगाही और पलिया,तिकुनियां, नेपाल बॉर्डर से सटे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सकती। उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को पत्र लिखकर इसे चालू करने की मांग की है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधियों ने और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया