स्नेहा सिंह कुशवाहा हत्याकांड को लेकर प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद ने एसडीएम निघासन को ज्ञापन सौंपा
निघासन खीरी सासाराम बिहार की स्नेहा सिंह कुशवाहा उम्र 17 वर्ष नीट की छात्रा वाराणसी में पढ़ाई कर रही थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार 12 बजे प्रगति शील विश्व मौर्य

स्नेहा सिंह कुशवाहा हत्याकांड को लेकर प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद ने एसडीएम निघासन को ज्ञापन सौंपा
स्नेहा सिंह कुशवाहा के हत्यारों को फांसी दो फांसी दो , स्नेहा कुशवाहा हत्याकांड में विरोध प्रदर्शन में उतर रहे कई सामाजिक संगठन

निघासन खीरी सासाराम बिहार की स्नेहा सिंह कुशवाहा उम्र 17 वर्ष नीट की छात्रा वाराणसी में पढ़ाई कर रही थी जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन शनिवार 12 बजे प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद जिला इकाई लखीमपुर खीरी के द्वारा राज्यपाल से संबोधित ज्ञापन राजीव निगम एसडीएम निघासन को सौंपकर कार्यवाही की मांग की । विरोध प्रदर्शन नगर पंचायत निघासन चौराहे से बहन के सम्मान में प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद मैदान में नारे के साथ तहसील परिसर तक विरोध प्रदर्शन किया । सूचना होने के बावजूद एसडीएम देर से आने पर कार्यकर्ताओं ने तहसील प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की और यह बताया की स्नेहा सिंह कुशवाहा के हत्यारों की नामजद रिपोर्ट होने के बावजूद हत्यारे अभी भी खुल्ले आम घूम रहे है हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करो ताकी ऐसी घटना दोबारा किसी बहन के साथ न हो। इस दौरान प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद के पदाधिकारी रमाकांत मौर्य ,सोबरन लाल मौर्य,सोनू मौर्य,तोताराम मौर्य, पंकज मौर्य संतोष मौर्य, अनिल मौर्य,रमेश मौर्य ,रंजीत मौर्य,विपिन मौर्य,आदि कार्यकर्तगण मौजूद रहे।