निराश्रित बच्चों की मदद में पहुंची प्रगति शील विश्व मौर्य परिषद टीम
जिला इकाई लखीमपुर खीरीपिछले हफ्ते विक्रम लाल मौर्य और उनकी पत्नी कुशमा देवी मोर्य निवासी ग्राम कुरताहिया पोस्ट गणेशपुर थाना ईसानगर जिला लखीमपुर खीरी दोनों ने आत्महत्या कर ली थी इनके चार छोटे बच्चे हैं जिनकी मदद के लिए आज प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला ईकाई लखीमपुर खीरी के पदाधिकारी गण उनके घर पर पहुंचे और सभी के सहयोग से ₹5000 की आर्थिक मदद की गई। जिला


पिछले हफ्ते विक्रम लाल मौर्य और उनकी पत्नी कुशमा देवी मोर्य निवासी ग्राम कुरताहिया पोस्ट गणेशपुर थाना ईसानगर जिला लखीमपुर खीरी दोनों ने आत्महत्या कर ली थी इनके चार छोटे बच्चे हैं जिनकी मदद के लिए आज प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद जिला ईकाई लखीमपुर खीरी के पदाधिकारी गण उनके घर पर पहुंचे और सभी के सहयोग से ₹5000 की आर्थिक मदद की गई। जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार से बताया कि संगठन आपके साथ है,भविष्य में कभी भी आपको कोई समस्या होती है तो आप हमारी टीम से संपर्क कर सकते हैं ,हर संभव आपकी मदद की जाएगी।
जिसमें जिला अध्यक्ष रमाकांत मौर्य जिला प्रभारी तोताराम मौर्य जिला वरिष्ठ उपाध्याय अनिल कुमार मौर्य जिला वरिष्ठ मंत्री पंकज कुमार मौर्य जिला महासचिव रमेश कुमार मौर्य जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मौर्य तहसील उपाध्यक्ष धौरहरा श्री अवधेश कुमार मौर्य , सोसल मीडिया प्रभारी जे पी मौर्य, सतीश कुमार मौर्य,तहसील प्रभारी निघासन रामलोटन मौर्य उपस्थित रहे।