प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने मनाया शाक्यमुनि गौतमबुद्ध का जन्मदिवस
जोखीपुरवा में किया गया आयोजन।

आज दिनांक 5 मई 2023 को तथागत गौतम बुद्ध जन्म उत्सव बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर ग्राम जौखीपुरवा निघासन खीरी में बड़े हर्षोल्लास के साथ बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित किया गया। जिसमें गांव के ही परिक्रमादिन मौर्य जी ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डाला और विमल कुमार मौर्य ने वैदिक काल से लेकर बौद्ध काल तक के इतिहास पर प्रकाश डाला तत्पश्चात एडवोकेट पवन कुमार मौर्या जी ने गांव में हो रहे कार्यक्रम की बहुत ही सराहना की और कहा कि आगे इसी तरह से प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद समाज को जागरूक करने का काम करता रहे। तत्पश्चात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने चंद्रगुप्त मौर्य जी से लेकर मौर्य वंश के अंत तक के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की । कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष रमाकान्त मौर्य जी ने किया कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष राम सिंह मौर्य तहसील सचिव राजन मौर्य तहसील महामंत्री दुर्गेश कुमार मौर्य तहसील संगठन मंत्री शिवकुमार मौर्य व मंत्री नीरज कुमार मौर्य तथा गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।