SP खीरी गणेश प्रसाद साहा के गुड मॉर्निंग अभियान को जनता ने एक बार फिर से सराहा
हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने ठंढ से परेशान जरूरतमंदों को वितरित किए स्वेटर और कंबल लखीमपुर खीरी। SP खीरी द्वारा चलाए जा रहे गुड मॉर्निंग अभियान के तहत पूरे जनपद के थानों की पुलिस टीम रोज प्रातः गांव,कस्बों आदि चिन्हित स्थानों पर घूम फिर कर लोगों से मिल कर गुड मॉर्निंग कहते हुए उनका कुशल छेम

लखीमपुर खीरी
SP खीरी गणेश प्रसाद साहा के गुड मॉर्निंग अभियान को जनता ने एक बार फिर से सराहा
अखंड लाइव न्यूज से मौ शाहिद की खास रिपोर्ट
हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने ठंढ से परेशान जरूरतमंदों को वितरित किए स्वेटर और कंबल
लखीमपुर खीरी। SP खीरी द्वारा चलाए जा रहे गुड मॉर्निंग अभियान के तहत पूरे जनपद के थानों की पुलिस टीम रोज प्रातः गांव,कस्बों आदि चिन्हित स्थानों पर घूम फिर कर लोगों से मिल कर गुड मॉर्निंग कहते हुए उनका कुशल छेम पूछती है और यथा संभव समस्याओं का निस्तारण करती है, जिसके तहत किए गए अच्छे कार्यों के लिए पूरे जनपद में कई बार गुड मॉर्निंग अभियान की लोगों द्वारा जमकर सराहना की गई है, इसी क्रम में आज SHO हैदराबाद शिवा जी दुबे अपनी गुड मॉर्निंग टीम के साथ ग्राम ममरी में भ्रमणशील थे तो देखा कि कुछ वृद्ध लोग अपने घर गृहस्थी के कार्यों को कर रहे थे,जिन्हें देखने से प्रतीत हुआ कि तेज ठंड के दृष्टिगत मानवीय दृष्टिकोण से कुछ मदत करनी चाहिए, उन्होंने तुरन्त अपने हमराहियों को स्थानीय मार्केट भेज कर कुछ कंबल और स्वेटर मंगवा कर उनलोगों को प्रदान किए जिससे वो लोग बहुत ही खुश हुए और बोले,ऐसे सराहनीय कार्य के लिए, हम, गुड मॉर्निंग अभियान की हृदय से सराहना करते हैं,यहां यह भी बताना समीचीन होगा कि प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे द्वारा इस गुड मॉर्निंग अभियान के तहत और अपनी रीयल पुलिसिंग में कई अच्छे कार्य किए हैं जिसके लिए लोग हमेशा उनकी सराहना करते रहते हैं।