राजा राज राजेश्वर सिंह ने किया झण्डी राज मेला का शुभारंभ
गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है झंडी राज का मेला।

राजा राज राजेश्वर सिंह ने किया झण्डी राज मेला का शुभारंभ।
गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है झंडी राज का मेला।
*निघासन-खीरी से संवाददाता आर.जे.संतोष कुमार की रिपोर्ट*
*निघासन खीरी* झण्डी राज में लगभग 50 वर्ष पूर्व से आयोजित किये जा रहे श्री रामलीला मेले का शुभारम्भ वरिष्ठ भाजपा नेता झण्डी स्टेट के राजा राज राजेश्वर सिंह ने ध्वज पूजन कर व फीता काटकर किया। शुभारंभ लगभग 50 वर्ष पूर्व से ग्राम झण्डी राज में आयोजित किये जा रहे मेले का शुभारम्भ झण्डी के राजा श्रद्धेय राजा राज ब्रजराज सिंह के संरक्षण में यहां के प्रतिष्ठित व्यक्ति व प्रधान रहे स्व०ठाकुर लक्ष्मण सिंह एवं स्व०महेश प्रसाद मिश्र जिन्हें लोग सम्मान से पण्डित जी कहते थे। उसके आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते थे। आज यह दोनों लोग ग्राम वासियों के बीच में नहीं है। इनके अतिरिक्त गांव के पूर्व अमीन स्व०इजहर अली ने झण्डी ग्राम में सर्वप्रथम धनुष यज्ञ के रूप में मेले का शुभारम्भ किया था। बीते वर्षों में मेला चला बन्द हुआ लेकिन बाद में नन्द लाल कश्यप ने रामलीला के रूप में मेला चालू करने में एकजुटता दिखाई। तब से मेले का आयोजन हो रहा है। ग्राम स्तर पर आयोजित इस मेले में लगभग 20 वर्ष पूर्व एक कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। उस समय जनपद के तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी आर.बी सिंह एवं तहसील निघासन के तत्कालीन उपजिलाधिकारी कृपा शंकर पाण्डेय के साथ-साथ तहसील ब्लाक स्तर के कर्मचारी मेला मैदान के मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन होकर आयोजित कवि सम्मेलन का आनन्द ले चुके हैं। विगत वर्षो में लखीमपुर के पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि नरेन्द्र सिंह भी मेले में मुख्य अतिथि के रुप में आ चुके हैं। झण्डी मेले को सफल बनाने में झण्डी राज परिवार का काफी बड़ा योगदान रहता है। हर वर्ष आयोजित होने वाले इस मेले का शुभारंभ। राजा राज राजेश्वर सिंह के द्वारा ही किया जाता है। इस मौके पर पूर्व बीआरसी कैलाश चंद मिश्रा,ग्राम रोजगार सेवक सुरजीत कश्यप,काजिम हुसैन,रतन सिंह,नंदलाल कश्यप,श्याम कृष्ण मिश्रा,विवेक मिश्रा,सुनील पंत,चंद्रशेखर जोशी,अश्वनी मिश्रा,दिवाकर मिश्रा,शरद मिश्रा,प्रदीप कटारिया,अजीत मिश्रा,उत्तम राजपूत,विकास कश्यप,सुरेश राजपूत,शाहरुख अली,राजेश राजपूत,रफत हुसैन,कमलेश कश्यप, समस्त पत्रकार बंधु एवं ग्राम वासी व क्षेत्र वासी,दूर से आये हुए सभी भाई,बहन, मित्रों आदि लोग मौजूद रहे।