रक्षाबंधन को लेकर सज गई राखी और मिठाई की दुकानें।* *भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन 30 को मनाया जाएगा या 31 को असमंजस में बहने।*

*रक्षाबंधन को लेकर सज गई राखी और मिठाई की दुकानें।*
*भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन 30 को मनाया जाएगा या 31 को असमंजस में बहने।*
*निघासन-खीरी से संवाददाता संजय सिंह साथ संतोष सिंह की रिपोर्ट*
*ढखेरवा-खीरी* ढखेरवा चौराहे में रक्षाबंधन पर्व को लेकर राखी और मिठाई की दुकानें सज गई हैं। त्यौहार कल बुधवार को मनाया जाएगा और गुरुवार को भी इस निर्णय को लेकर बहने अभी असमंजस में हैं। हालांकि आज बुधवार सुबह से दोपहर तक दुकानों पर सन्नाटा पसरा रहा लेकिन दोपहर बाद दुकानों पर खरीद फरोख्त के लिए काफी भीड़ देखने को मिली। वैसे तो मिठाई और राखी की दुकाने चौराहे में दर्जनों की तादाद में सज गई है। लेकिन अच्छी क्वालिटी मिठाई की बात करें तो कलकता मिठाई वाला, आदेश निगम, वर्मा फ्यूल सेंटर की कैंटीन और हरिश्चंद्र राज आदि की दुकानों पर शुद्ध मिठाई उपलब्ध है। उधर अमन राज, मोटू राज, महेंद्र गुप्ता, सचिन जायसवाल तथा पंकज जयसवाल आदि की दुकानों पर उच्च क्वालिटी की राखियां उपलब्ध है। मंगलवार दोपहर बाद राखी और मिठाई की दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़ के दौरान चोर उचक्के भी सक्रिय रहे। अमन राज की दुकान पर राखी खरीद रही भभरा पुरवा निवासी एक महिला के पर्स से किसी उचक्के ने डेढ़ हजार रुपए पार कर दिए। भीड़ अधिक होने के कारण सीसीटीवी फुटेज में चोर कैद नहीं हो पाया है।