राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम सामाजिक आदर्श विवाह संस्कार महोत्सव 300 से अधिक जोड़ों ने सात फेरे लिए
अखंड लाइव न्यूज /निघासन खीरी जनपद लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के बम्हनपुर में राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम सामाजिक आदर्श विवाह संस्कार महोत्सव मुख्य अतिथि डा0 चिन्मया पांड्या जी शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड निघासन क्षेत्र विधायक इंजीनियर शशांक वर्मा पलिया विधायक रोमी साहनी भाजपा जिला

राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम सामाजिक आदर्श विवाह संस्कार महोत्सव 300 से अधिक जोड़ों ने सात फेरे लिए
निघासन खीरी ।
जनपद लखीमपुर खीरी निघासन क्षेत्र के बम्हनपुर में राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम सामाजिक आदर्श विवाह संस्कार महोत्सव मुख्य अतिथि डा0 चिन्मया पांड्या जी शांति कुंज हरिद्वार उत्तराखंड निघासन क्षेत्र विधायक इंजीनियर शशांक वर्मा पलिया विधायक रोमी साहनी भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह भाजपा कार्यकर्ता प्रज्ञानंद आदि समस्त क्षेत्र वासियों ने बढ़ चढ़कर शादियों में शामिल होकर 251 सदियां करवाई गई तथा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह ब्लॉक पलिया से ओबीसी,एससी ,अल्पसंख्यक , सामान्य ,करीब 47 तथा निघासन ब्लॉक से 111 व रमिया बेहड़ से 20 शादियां करवाई गई मुख्यमंत्री सामूहिक शादियां जो करवाई जा रही हैं उसमें 51000 का लक्ष्य सरकार द्वारा दिया जाता है जिसमें₹6000 की राशि टेंट खाना जनरेटर साउंड सर्विस में खर्च का काटकर ₹10000 का सामान दो साड़ी दो ब्लाउज दो पेटिकोट दो चुनरी पगड़ी पैंट शर्ट का कपड़ा बिछिया डिनर सेट प्रेशर कुकर बेंटिक किट दीवार घड़ी ट्रॉली बैग कंबल आदि। सामग्री दी जाती है।यह जानकारी रंजीत कुमार एडीओ समाज कल्याण विभाग द्वारा दी गई ।राष्ट्र जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम सामाजिक आदर्श विवाह संस्कार महोत्सव स्थल पर पहुंचकर हिंदू युवा वाहिनी व बजरंग दल तिकुनिया के कार्यकर्ताओं ने 251 जोड़ों को संगठन की तरफ से सामग्री दी। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने शादियों में पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया।और विदाई हुई।
रिपोर्ट सोबरन लाल मौर्य /सुनील कुमार मौर्य