
ग्राम पंचायत लालपुर में देखें गए पग चिन्ह।
लालपुर के मजरा बुद्धा पुरवा में बाघ के पग चिन्ह देखें गए हैं ।ग्रामीणों ने बताया कि एक ग्रामीण के खेत में बाघ के पग चिन्ह दिखे हैं।यह खेत ग्राम तमोलिनपुरवा तथा बुद्धा पुरवा के बीच में पड़ता है।लोगों का कहना है कुछ दिन पहले देवीदीन पुरवा के पास बाघ का शावक देखा गया था।ग्रामीणों का कहना है कि यदि शावक यहां चहल कदमी कर रहे हैं,तो बाघिन भी साथ होगी।उपर्युक्त घटनाओं के बात लोगों में दहशत का माहौल है।लोग डर रहे हैं कहीं कोई अनहोनी न हो जाए।
संजय सिंह यादव की रिपोर्ट