दुखों का कारण मनमानी भक्ती साधना- संत रामपाल जी महाराज
आज भोगीपुरवा लखीमपुर में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जिला स्तरीय मासिक सत्संग सम्पन्न हुआ जिसमे लखीमपुर खीरी के गांव-गांव से संत रामपाल जी महराज के अनुयायियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया

दुखों का कारण मनमानी भक्ती साधना- संत रामपाल जी महाराज
आज भोगीपुरवा लखीमपुर में जगत गुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का जिला स्तरीय मासिक सत्संग सम्पन्न हुआ जिसमे लखीमपुर खीरी के गांव-गांव से संत रामपाल जी महराज के अनुयायियो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। सन्त रामपाल जी ने बताया कि सभी आत्माएं कबीर परमेश्वर की आत्माएं हैं कबीर परमेश्वर ही सभी आत्माओं के वास्तविक पिता हैं इस लोक में आने से पहले सभी आत्माएं कबीर परमेश्वर के साथ सतलोक में सुख पूर्वक बिना ईर्ष्या द्वेष, बिना भेद भाव, बिना जाति पाती , बिना दुख के सतलोक में बने हुए अपने महलों में रहा करते थे देखा देखी हम सभी इस काललोक में आ गए और न चाहते हुए नाना प्रकार के दुख भोग रहे हैं कही तो पूरा परिवार दुर्घटना में मारा जा रहा है कही तो न चाहते हुए भी धन की लूट हो जा रही है, कही तो सभी के बताए अनुसार भक्ती करने के बाद भी पाप कर्म भोगने पड़ रहे हैं सुख की चाह रखते रखते और दुखी हो जा रहा है मानव समाज इतना परेशान हो चुका है कि चाहकर भी सुखी नही हो पा रहा है क्योंकि सम्पूर्ण मानव समाज अपने परमेश्वर को भूलकर मानमाना आचरण कर रहा है , मानव समाज शास्त्र विरुद्ध साधना कर रहा है और नाना प्रकार की पूजाएं करने के बाद भी सुखी नही रह पा रहा है वास्तविक सुख कबीर परमेश्वर की भक्ती करने के बाद प्राप्त होगा , कबीर परमेश्वर की भक्ती करने से पाप कर्म भी समाप्त हो जाते हैं इसलिए सभी पुन्य आत्मा को चाहिए कि शास्त्र विरुद्ध साधना त्यागकर शास्त्र अनुकूल साधना शुरू कर अपना जीवन सफल बनाएं
जिला कार्डिनेटर रविकुमार ने बताया कि जनपद लखीमपुर के गांव गांव में जगतगुरु तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज के अनुयाई है और सन्त रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई शास्तानुकुल भक्ति करके अपना सुखमय जीवन यापन कर रहे है आज कई लोगो ने सन्त रामपाल जी महाराज के नियमो का पालन करते हुए संत रामपाल जी महराज जी से नाम दीक्षा ग्रहण की, संत रामपाल जी द्वारा लिखित पुस्तक जीने की राह, ज्ञान गंगा जो कि सर्वाधिक पढ़ी जाने वाली पुस्तक हैं को प्राप्त करने के लिए 8193819381 पर अपना नाम पता मेसेज करें
रिपोर्ट रवि कुमार वर्मा