बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खरवाहिया न 02 75 वॉ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम करवाया गया । कार्यकर्म के दौरान विद्यालय प्रबंधक बी के मिश्रा, राहुल मिश्रा ,राम किशोर लोधी, श्रीमती पूजा मिश्रा (प्रधानाध्यापक)

बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रांगण में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कार्यकर्म की शुरुवात ध्वजा रोहण राष्ट्रगान के साथ हुई

निघासन खीरी ।
बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खरवाहिया न 02 75 वॉ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम करवाया गया । कार्यकर्म के दौरान विद्यालय प्रबंधक बी के मिश्रा, राहुल मिश्रा ,राम किशोर लोधी, श्रीमती पूजा मिश्रा (प्रधानाध्यापक)
2- श्री सुनील कुमार गिरि (उपप्राचार्य माध्यमिक)
3-श्रीराम किशोर लोधी (प्रधान प्राथमिक अनुभाग)
4-श्री अखिलेश पांडे (वॉयस प्रिंसिपल प्राइमरी सेक्शन)
5- राकेश कुमार गिरी
6-विवेक कुमार ज्योतिषी
7-अरुण कुमार दीक्षित
8-संगम लाल शुक्ला
9- दिनेश कुमार मौर्य
10-प्रमोद कुमार राज
11-विवेक कुमार विश्वकर्मा
12-सोने लाल राज
13-अवधेश प्रताप सिंह
14-विशाल शुक्ला
15- पद्मावती मौर्य
16-सोनम दीक्षित
17-मोहित कुमार विश्वकर्मा
18-कु.प्रिया मिश्रा
19- कु.वैशाली शुक्ला
20-विकेश कुमार विश्वकर्मा
21- अजय कुमार जयसवाल
22- श्रीमती पंछी मौर्य
23-पिंकी देवी
24- कु.वंदना मौर्या
25- कु सुषमा पांडे
26-कु.रूबी मौर्य
27-कु.शालिनी मौर्या
28- श्रीसंत कुमार मिश्र
29- नितिन कुमार गिरी, विद्यालय प्रांगण में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों व पत्रकारों को किया सम्मानित विद्यालय परिवार । इस दौरान विद्यालय में बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम देशगीत झाकियां प्रस्तुत किए गए वंदे मातरम् भारत माता की जय के साथ कार्य कर्म को संपन्न किया गया ।विद्यालय प्रबंधक ने सभी देश वासियों को 75 वॉ गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
विद्यालय प्रबंधक बी के मिश्रा। बांके बिहारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खरवाहिया न 02 ।