
निघासन:खीरी-भीषण दुर्घटना।
निघासन सदर चौराहे पर सचिन स्वीट्स हाउस के सामने हुआ हादसा।अनियंत्रित बस ने साइकिल सवार को रौंदा।साइकिल सवार की मौके पर मौत।बस के चालक व परिचालक मौके से फरार।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार संकटा प्रसाद की साइकिल की चैन उतर गई थी।वह सड़क किनारे पर साइकिल खड़ी करके चैन चढ़ा रहा था,तभी चालक व परिचालक की लापरवाही से बस ने साइकिल सवार को रौंदा दिया।
साइकिल सवार मृतक का नाम संकटा प्रसाद है।
मृतक संकटा प्रसाद पुत्र बिन्द्रा गौढ़ीपुरवा मजरा लालपुर का निवासी है,वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक झंडी चौकी में चौकीदार था।सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।