उत्तरप्रदेशखीरी
सड़क एक्सीडेंट पेड़ तोड़कर खाई में गिरी ओमनी कार
निघसान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी ओमनी चालक गंभीर घायल मनोज पुत्र शिव कुमार निवासी मोहना पुर, दरेरी राहगीरों की मदद से नजदीकी सीएचसी भेजा गया मौके पर पहुंचे

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ निघसान खीरी…. निघसान की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ओमनी कार अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरी ओमनी चालक गंभीर घायल मनोज पुत्र शिव कुमार निवासी मोहना पुर, दरेरी राहगीरों की मदद से नजदीकी सीएचसी भेजा गया मौके पर पहुंचे पढ़ुआ थाना प्रभारी। हनुमंत लाल तिवारी स्टाफ सहित वही सूत्रों की माने तो ओमनी कार निघासन की तरफ से तेजी से आ रही थी । तभी स्टेयरिंग फेल हो जाने से ऐसा हादसा हुआ है । फिलहाल चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
रिपोर्ट सुनील कुमार मौर्य