उत्तरप्रदेशखीरीदेशराजनीति
निघासन नगरपंचायत में अध्यक्ष व सदस्य पद के पर्चे की बिक्री शुरू।
नगर निकाय चुनाव।

निघासन से अध्यक्ष पद के दो,सदस्य के 52 पर्चे हुए बिक्री।
निघासन खीरी:अपडेट
निघासन में चुनावी माहौल भी बनना शुरू होने लगा है,निर्दलीय प्रत्याशी डंके की चोट पर नगर के वार्डों में भ्रमण शुरू कर दिया है जबकि विभिन्न दलों ने अभी तक प्रत्याशी उतारने की कोई भी घोषणा नहीं की है।फिलहाल निघासन में सदस्य पद के सर्वाधिक 52पर्चे बिके, वहीं अध्यक्ष पद के दो पर्चों की बिक्री भी हुई है।