उत्तरप्रदेशक्राइमखीरी

सामने बाघ देख कर उड़े युवक के होश, भागकर बचाई जान । बाघ दिखाई पड़ने से इलाके में फैली दहशत । 

बाघ ने हमला बोल कर मौत के घाट उतारा पेटबुल नस्ल की कुतिया को , सरे शाम घर के पास हुई घटना से मचा हडकंप, डर के मे रह रहे हैं लोग ।

अखंड लाइव न्यूज मझगई खीरी

 

अपने क्षेत्र की खबरें वीडियो व फोटो के साथ लाईव देखें

सामने बाघ देख कर उड़े युवक के होश, भागकर बचाई जान । बाघ दिखाई पड़ने से इलाके में फैली दहशत ।

 

बाघ ने हमला बोल कर मौत के घाट उतारा पेटबुल नस्ल की कुतिया को , सरे शाम घर के पास हुई घटना से मचा हडकंप, डर के मे रह रहे हैं लोग ।

 

👉 पार्क के जंगली हाथियों ने बरपाया किसानों के खेतों में कहर, पच्चीस से अधिक हाथियों के झुंड ने लहलहा रही गन्ने की फसल को तहस-नहस कर किसानों को पहुंचाया बर्बादी की कगार पर ।

 

👉 जिम्मेदार अधिकारियोंकी लापरवाही व उदासीनता के चलते सड़क पर घूम रहे लावारिश गौवंश जा रहे असमय काल के गाल में, बीती रात अज्ञात वाहन ने मझगई थाने के सामने हाईवे पर मारी गौवंश को टक्कर हुई दर्दनाक मौत, रात भर पड़ा रहा मरा गौवंश।

 

 

👉 एक माह से जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही व उदासीनता के चलते शुद्ध पानी को तरस रहे हैं लोग । उमस भरी भीषण गर्मी व मुहर्रम के त्योहार व सावन का महीना होने के चलते भी तरस रहे शुद्ध पानी को । प्यास बुझाने के लिए लोग घरों में लगे नलो का आर्सेनिक युक्त पानी को मजबूर हैं कस्बे के लोग । शुद्ध पानी के लिए दर दर भटक रहे हैं दर बदर मगर जिम्मेदार अधिकारी सो रहे हैं कुम्भकर्णी नींद, ग्रामीणों में फैल रहा आक्रोष । ग्रामीणों ने कहा कि आऐ दिन खराब होता है मझगई टंकी का मोटर, जांच कराऐ जाने की मांग ।

 

आपको सभी खबरों से रूबरू करायेंगे हर एक खबर से पुखता सबूतों साथ पढ़ते रहें अमर उजाला जोश सच का और जुड़ते रहें अमर उजाला जोश के साथ, अपने आसपास होने वाली घटनाओं और समस्याओं को कराएं हमें अवगत, आपकी हर खबर को हम पंहुचायेगे आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों तक ।

 

रिपोर्टर- राहुल मौर्या

6391098609,7860770976

Akhand Live News 24x7

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button