सात नफर अभियुक्त गिरफ्तार कोतवाली सदर
थाना कोतवाली सदर थाना क्षेत्र व थाना खीरी में हो रही नकबजनी व चोरी की घटनायें कारित करने वाले 07 नफर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय व थाना खीरी पर पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित आभूषण पीली धातू व सफेद धातू व नगद कुल 93121 रूपये(तिरानवे हजार

थाना कोतवाली सदर थाना क्षेत्र व थाना खीरी में हो रही नकबजनी व चोरी की घटनायें कारित करने वाले 07 नफर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय व थाना खीरी पर पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित आभूषण पीली धातू व सफेद धातू व नगद कुल 93121 रूपये(तिरानवे हजार एक सौ इक्कीस रुपये) व दो अदद मोबाइल फोन अलग – अलग मुकदमावार व एक अदद देशी तंमचा 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ राजापुर से रामापुर जाने वाली दाहिनी नहर पटरी के किनारे खाली पडी प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 04.09.2024 को थाना कोतवाली सदर थाना क्षेत्र व थाना खीरी में हो रही नकबजनी व चोरी की घटनायें कारित करने वाले 07 नफर अभियुक्तगण 07 नफर अभि0 1. इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खां उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मो0 सीर्श उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर 2. गौरव पुत्र कुंवर बहादुर सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम घुरघुट्टा खुर्द थाना खमरिया जनपद खीरी 3.राज शुक्ला पुत्र सन्तोष शुक्ला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मो0 बाबूराम सर्राफनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 4. गुलफाम पुत्र स्व0 रियाजुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मो0 महाराजनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 5. अयान पुत्र साजिद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मो0 महाराज नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 6. शाहरुख पुत्र मो0 फारुख उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गोल्हावापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी 7. उवैद पुत्र लियाकत अली उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मो0 हिदायतनगर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी को थाना स्थानीय व थाना खीरी पर पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित आभूषण पीली धातू व सफेद धातू व नगद कुल 93121 रूपये(तिरानवे हजार एक सौ इक्कीस रुपये) व दो अदद मोबाइल फोन अलग – अलग मुकदमावार व एक अदद देशी तंमचा 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ राजापुर से रामापुर जाने वाली दाहिनी नहर पटरी के किनारे खाली पडी प्लाटिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के धारा पर अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 317(2)/317(4)/331(4) बीएनएस व मु0अ0सं0 0689/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । सभी अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1. इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खां उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मो0 सीर्श उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर
2. गौरव पुत्र कुंवर बहादुर सिंह उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम घुरघुट्टा खुर्द थाना खमरिया जनपद खीरी
3.राज शुक्ला पुत्र सन्तोष शुक्ला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मो0 बाबूराम सर्राफनगर थाना कोतवाली सदर खीरी
4. गुलफाम पुत्र स्व0 रियाजुद्दीन उम्र करीब 22 वर्ष निवासी मो0 महाराजनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
5. अयान पुत्र साजिद उम्र करीब 19 वर्ष निवासी मो0 महाराज नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
6. शाहरुख पुत्र मो0 फारुख उम्र करीब 23 वर्ष निवासी गोल्हावापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
7. उवैद पुत्र लियाकत अली उम्र करीब 20 वर्ष निवासी मो0 हिदायतनगर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
*अभियुक्तगण द्वारा कारित अपराध का विवरण*
अभियुक्त द्वारा अपने अन्य साथी के साथ संगठित गिरोह बनाकर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी व थाना खीरी जिला खीरी में विभिन्न घटनाये कारित की गयी जिनके सम्बन्ध में संबधित में निम्नलिखित मुकदमें सम्बन्धित सभी थानो पर पंजीकृत है ————
1. मु0अ0सं0 620/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 676/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 664/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
4. मु0अ0सं0 381/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस थाना खीरी जनपद खीरी
*बरामदगीः-*
थाना कोतवाली सदर व थाना खीरी पर पंजीकृत मुकदमो से सम्बन्धित आभूषण पीली धातू व सफेद धातू व नगद कुल 93121 रूपये(तिरानवे हजार एक सौ इक्कीस रुपये) व दो अदद मोबाइल फोन अलग – अलग मुकदमावार व एक अदद देशी तंमचा 315 बोर , 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर बरामद किया ।
*आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण -*
*इस्लामुद्दीन पुत्र छोटे खां निवासी मो0 सीर्श उत्तरी थाना तम्बौर जनपद सीतापुर*
1.मु0अ0सं0 689/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली सदर जिला खीरी
2. मु0अ0सं0 620/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 46/2023 धारा 379/411/413 भादवि थाना तम्बौर जिला सीतापुर
4. मु0अ0सं0 2192023 धारा 25(1बी) आर्म्स एक्ट थाना तम्बौर जिला सीतापुर
5. मु0अ0सं0 299/2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना तम्बौर जिला सीतापुर
6. मु0अ0सं0 368/2021 धारा 401 भादवि थाना तम्बौर जिला सीतापुर
7. मु0अ0सं0 474/2023 धारा 379/411/419/420 भादवि थाना लहरपुर जिला सीतापुर
8. मु0अ0सं0 477/2023 धारा 411/413/419/420/467/468/471 भादवि थाना लहरपुर जिला सीतापुर
*गौरव पुत्र कुंवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम घुरघुट्टा खुर्द थाना खमरिया जनपद खीरी*
1. मु0अ0सं0 620/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 676/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 383/2023 धारा 411/413 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली सदर जिला खीरी
4. मु0अ0सं0 860/2023 धारा 2बी(1)/3 गैगेस्टर एक्ट कोतवाली सदर जिला खीरी
*राज शुक्ला पुत्र सन्तोष शुक्ला निवासी मो0 बाबूराम सर्राफनगर थाना कोतवाली सदर खीरी*
1. मु0अ0सं0 620/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 676/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 381/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस थाना खीरी जनपद खीरी
*गुलफाम पुत्र स्व0 रियाजुद्दीन निवासी मो0 महाराजनगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1. मु0अ0सं0 676/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 664/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
3. मु0अ0सं0 381/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस थाना खीरी जनपद खीरी
4. मु0अ0सं0 508/2021 धारा 323/427/452 भादवि कोतवाली सदर जिला खीरी
5. मु0अ0सं0 611/2021 धारा 323/506 भादवि कोतवाली सदर जिला खीरी
6. मु0अ0सं0 707/2022 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि कोतवाली सदर जिला खीरी
7. मु0अ0सं0 711/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कोतवाली सदर जिला खीरी
8. मु0अ0सं0 828/2023 धारा 147/148/149/323/504/506 भादवि व एससी/एसटी एक्ट कोतवाली सदर जिला खीरी
9. मु0अ0सं0 641/2023 धारा 457/411/380/120बी भादवि कोतवाली सदर जिला खीरी
*अयान पुत्र साजिद निवासी मो0 महाराज नगर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1. मु0अ0सं0 664/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 381/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस थाना खीरी जनपद खीरी
*शाहरुख पुत्र मो0 फारुख निवासी गोल्हावापुर थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी*
1. मु0अ0सं0 664/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
2. मु0अ0सं0 381/2024 धारा 305(ए),331(4) बीएनएस थाना खीरी जनपद खीरी
*उवैद पुत्र लियाकत अली निवासी मो0 हिदायतनगर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी*
1. मु0अ0सं0 664/2024 धारा 305(ए) बीएनएस थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी
*गिरफ्तारकर्ता टीम का विवरण –*
1.उ0नि0 राहुल सिंह चौकी प्रभारी महेवागंज थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
2.उ0नि0 संचित यादव चौकी प्रभारी राजापुर थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
3.उ0नि0 पशुपतिनाथ तिवारी चौकी प्रभारी एल0आर0पी0 थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
4.हे0का0 सन्तोष कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
5.हे0का0 परवेज अहमद थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
6.हे0का0 अरविन्द कुमार थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
7.का0 सुरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
8.का0 फरमान अहमद थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
9.का0 अमरजीत थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
10.का0 विकास यादव थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
11.का0 विकास चौहान थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
12.का0 हेमेन्द्र सिंह थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
13.का0 कुलदीप चौधरी थाना कोतवाली सदर जिला खीरी
14.का0 अभय वर्मा थाना कोतवाली सदर जिला खीरी