श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन एवं भंडारे के साथ हुआ समापन
पलिया कलां के ग्राम पंचायत बसंतापुर कलां ग्राम सेमरी पुरवा के प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन श्री मद भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व दिन में शिव मंदिर से सरयू नदी तक गांव की भक्तगण महिलाये माताओ बहनो ने कलस लेकर मंदिर से पवित्र सरयू नदी से जल भरकर शिव मंदिर पर लाकर कलश स्थापित किये सभी माताओ बहनो को प्रशाद वितरण किया गया !

श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन एवं भंडारे के साथ हुआ समापन
पलिया कलां के ग्राम पंचायत बसंतापुर कलां ग्राम सेमरी पुरवा के प्राचीन शिव मंदिर में श्रीमद भागवत कथा का हुआ आयोजन श्री मद भागवत कथा आरंभ होने से पूर्व दिन में शिव मंदिर से सरयू नदी तक गांव की भक्तगण महिलाये माताओ बहनो ने कलस लेकर मंदिर से पवित्र सरयू नदी से जल भरकर शिव मंदिर पर लाकर कलश स्थापित किये सभी माताओ बहनो को प्रशाद वितरण किया गया !
श्री मद भागवत कथा का आयोजन 11/9/2023 से 19/9/2023 तक नौ दिन की श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया श्री मद भागवत कथा के अंतिम दिन हवन पूजन के बाद कन्या पूजन के साथ भंडारा आरम्भ हुआ जिसमे सैकड़ो भगतो ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और रात्रि की बेला में सुमित बजरंगी के कलाकारों द्वारा । सुंदर-सुंदर सी झांकियो के कार्यक्रम से । सभी भक्तों को , झांकियां के माध्यम से हंसाया गया फिर कार्यक्रम समापन किया गया. श्रीमद भागवत कथा श्री सरल व्यास जी के मुखार से भक्तो को सुनाई गयी श्रीमद भागवत कथा का आयोजन सभी लोगो के सहयोग से किया गया जिसमे सभी ग्रामवासी एवम् सभी, क्षेत्र वासियों के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्थिक एवं श्रमिक सहयोग देने वाले सभी भक्तो का आभार वेक्त किया अवधेश मौर्य , ध्रुव कुमार मौर्य, पंडित मुकेश, जितेंद्र, जगदीश वर्मा,गौतम कुमार, आदि।
संवाददाता रजनीश कुमार पलिया कला