सिंगाही खीरी। रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच आज शुरू हुये भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट का उद्घाटन
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जफर अली नक्वी ने फीता काट कर किया इसके बाद खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बालभव में किक मार कर खेल का शुभारम्भ किया। टूनार्मेंट मे टीएफसी धनबाद और डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमे टीएफसी धनबाद टीम विजयी हुई। भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट में टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद कय्यूम ने मुख्यातिथि सांसद जफर अली नक्वी को वेलकम बेच व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया पूर्व सांसद जफर अली नक्वी ने गुब्बारे उडा कर शुभ संकेत दिया और इस मौके पर सिंगाही पब्लिक स्कूल, राम चरण शाह बाल विद्या मंदिर, एमके मेमोरियल स्कूल के बच्चों के द्वारा संस्कतिक व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जफर अली नक्वी ने सिंगाही मे टूनार्मेंट कराने वाली कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि छोटे से कस्बे मे इतनी बडा टूनार्ंमेट से कस्बे का नाम रोशन होता है। और दशर्कों के कायल हो गये

*लखीमपुर खीरी*
सिंगाही खीरी। रिमझिम बारिश के फुहारों के बीच आज शुरू हुये भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट का उद्घाटन
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद जफर अली नक्वी ने फीता काट कर किया इसके बाद खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर बालभव में किक मार कर खेल का शुभारम्भ किया। टूनार्मेंट मे टीएफसी धनबाद और डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमे टीएफसी धनबाद टीम विजयी हुई।
भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट में टूर्नामेंट के आयोजक मोहम्मद कय्यूम ने मुख्यातिथि सांसद जफर अली नक्वी को वेलकम बेच व माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया पूर्व सांसद जफर अली नक्वी ने गुब्बारे उडा कर शुभ संकेत दिया और इस मौके पर सिंगाही पब्लिक स्कूल, राम चरण शाह बाल विद्या मंदिर, एमके मेमोरियल स्कूल के बच्चों के द्वारा संस्कतिक व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। जफर अली नक्वी ने सिंगाही मे टूनार्मेंट कराने वाली कमेटी का आभार जताते हुए कहा कि छोटे से कस्बे मे इतनी बडा टूनार्ंमेट से कस्बे का नाम रोशन होता है। और दशर्कों के कायल हो गये है। प्रत्येक टीम और लगभग हर खिलाडी और दशर्क के मुह से एक ही आवाज सुनायी दे रही हैं। वाह सिंगाही, यहां का फुटबाल तो वाकई अद्भुत है। परिचय प्राप्त कर बाल में किक मार कर खेल का शुभारम्भ किया। जिसके बाद पहला मैच टीएफसी धनबाद और डीएफए कानपुर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें दोनों ही टीमो की खिलाडियों द्वारा अच्छे खेल का प्रदशर्न किया गया और पहले हाफ मे दोनो टीमे बराबर रही। दूसरे हाफ मे भी कोई टीमें गोल नही कर पाई जिसके बाद टाई ब्रेकर में टीएफसी धनबाद की टीम ने 5-6 से मैच को जीत लिया। इस उदघाटन के अवसर पर एसडीएम अश्विनी कुमार, क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार, भीरा चेयरमैन संजय शुक्ला, लहरपुर चेयरमैन हाजी जावेद अहमद, मोनिस अली नक़वी, पूर्व चेयरमैन अफरोज जहां, वीपी भल्ला श्यामजी पाण्डे, समस्त सभासदगण सहित आज हजारों की संख्या में पहुचें खेल प्रेमियों नें पहली बार आयोजित हो रहे भारत रत्न डा0 एपीजे अबदुल कलाम मेमोरियल आल इण्डिया फुटबाल टूनार्मेंर्ट के पहले मैच का आनन्द लिया
अखंड लाइव न्यूज़ से सूरज केवट की खास रिपोर्ट