सिंगाही खीरी: नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने “एक कम्बल दान”, गरीबों के चेहरों पर मुस्कान
सिंगाही खीरी। कसबे में सर्दी की भीषण मार झेल रहे गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने अपने आवास पर एक हजार

सिंगाही खीरी: नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने “एक कम्बल दान”, गरीबों के चेहरों पर मुस्कान
संवाददाता एम डी शाहिद लखीमपुर खीरी
सिंगाही खीरी। कसबे में सर्दी की भीषण मार झेल रहे गरीबों को ठंड से राहत देने के लिए नगर पंचायत के अध्यक्ष मोहम्मद क़य्यूम ने अपने आवास पर एक हजार कंबल वितरित किए। इन कंबलों को पाकर गरीबों के चेहरों पर मुस्कान बिखर गई और उन्हें सर्दी से कुछ राहत मिली।
मोहम्मद क़य्यूम ने कहा कि यह छोटा सा प्रयास है, लेकिन किसी और के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हमारा दान एक पल के लिए भी सही मायनों में मददगार साबित होता है। उन्होंने सभी जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर उनके लिए एक नई उम्मीद जगाई।
कंबल वितरण कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ बबलू भाई, मेराज भाई, शाहिद भाई, अब्दुल हफीज, नरेंद्र गुप्ता, रामू गुप्ता, नरेश गुप्ता, शौकत, माजजन भाई और कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
यह पहल न केवल समाज की सेवा का प्रतीक है, बल्कि एकता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करती है।