अल्टरनेट टेस्ट में सोहरिया की सुरभि वर्मा ने पाया प्रथम स्थान
इन्द्र बहादुर इंटर कालेज ढखेरवा चौराहा की छात्रा है सुरभि, किसी बड़े पद पर जाएगी बालिका।

ढखेरवा चौराहा खीरी
कस्बा स्थित इंद्र बहादुर इंटर कालेज की छात्रा सुरभि वर्मा ने अल्टरनेट फोन टेस्ट में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आरके मौर्य द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के द्वारा समय समय पर ऐसे टेस्ट लिए जाते हैं, जिससे बच्चो की तैयारी की जानकारी उनके टीचर के साथ साथ उनके माता पिता को भी मिल पाए।
टेस्ट के पहले सुरभि की मम्मी को सुरभि के पास खड़े होकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि उसकी बुक्स और नोट बुक बंद हो।
अपनी बेटी को बिना रुके लगातार जवाब देते देखकर सुरभि की मम्मी मनोज वर्मा ने बताया कि उन्हें बड़ा अच्छा लगा कि उनकी बेटी मेहनत कर रही है।
टेस्ट सीरीज में दूसरा स्थान ढखेरवा चौराहा निवासी क्लास 7 की ही बालिका कोमल लोधी ने प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आर के मौर्य ने बताया कि यदि सुरभि ऐसी ही मेहनत करती रही तो वह एक दिन जरूर डॉ, इंजिनियर, पायलट, टीचर, वैज्ञानिक जैसे पदो पर जाएगी।
-
-
- संपादकीय
-