उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगहा कलां में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह।*
सिंगाही खीरी। ग्राम सिंगहा कलां में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि निघासन खंड विकास अधिकारी जयेश सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन

*उच्च प्राथमिक विद्यालय सिंगहा कलां में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह।*
संवाददाता मौ,शाहिद तेजन पुरवा
सिंगाही खीरी। ग्राम सिंगहा कलां में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय के शिक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि निघासन खंड विकास अधिकारी जयेश सिंह व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में छात्र व छात्राएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें दौड़,कबड्डी,200 मीटर की रेस में अनुज कुमार शाक्य प्रथम व द्वितीय अफजल कबड्डी में कैप्टन अनुज की टीम प्रथम व द्वितीय अफजल ने बाजी मारी विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र सिंह और समस्त स्टाफ जी के कुशल नेतृत्व में आयोजन रहा जिसमें विद्यायल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खंड विकास अधिकारी ने कहा खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है,खेल से हमे ऊर्जा मिलती है, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा कि कमी नहीं बल्कि युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया इस मौके पर ग्राम पंचायत सदस्य अमित शर्मा, मेंबर उमेश कुमार शाक्य , शिक्षक राम कैलाश वर्मा, और दर्शक लोग मौजूद रहे।