थाना भीरा पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामधन को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.08.2023 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 365/2023 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामधन नि0ग्राम चूराटाण्डा थाना भीरा जनपद खीरी को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये माल 01 अदद फ्रिज सैमसंग 12-180L, 01 अदद इंवर्टर ल्यूमिनस नीले रंग का, 01 अदद स्टेप्लाइजर सफेद हरे रंग का, 01 अदद स्प्रे मशीन अल्का एग्रीकल्चर

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 05.08.2023*
थाना भीरा पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 नफर अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामधन को चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.08.2023 को थाना भीरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 365/2023 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त कुन्दन पुत्र रामधन नि0ग्राम चूराटाण्डा थाना भीरा जनपद खीरी को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी किये माल 01 अदद फ्रिज सैमसंग 12-180L, 01 अदद इंवर्टर ल्यूमिनस नीले रंग का, 01 अदद स्टेप्लाइजर सफेद हरे रंग का, 01 अदद स्प्रे मशीन अल्का एग्रीकल्चर कम्पनी रंग पीला, 01 अदद सेलेन्डर गैस भारत कम्पनी का व 01 अदद बैट्रा ल्यूमिनिस कम्पनी का सफेद हरे रंग के साथ गिरफ्तार किया गया तथा बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अभियुक्त कुन्दन उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा जा रहा है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
कुन्दन पुत्र रामधन नि0ग्राम चूराटाण्डा थाना भीरा जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरण-*
01 अदद फ्रिज सैमसंग 12-180L
01 अदद इंवर्टर ल्यूमिनस नीले रंग का
01 अदद स्टेप्लाइजर सफेद हरे रंग का
01 अदद स्प्रे मशीन अल्का एग्रीकल्चर कम्पनी रंग पीला
01 अदद सेलेन्डर गैस भारत कम्पनी का
01 अदद बैट्रा ल्यूमिनिस कम्पनी का सफेद हरे रंग
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 परितोष पाण्डेय
2. हे0का0 वसीम हाशमी
3. हे0का0 राजू वर्मा
4. का0 संजीव कुमार
5. का0 संजीव