थाना गोला पुलिस द्वारा,चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मो0 असद पुत्र इलयास को 02 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद वाटर मोटर, 01 अदद तमंचा व 01 अदद कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.06.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए रेलवे क्रासिंग के पास कोधवा थाना गोला जनपद खीरी से अभियुक्त मो0 असद उर्फ असहद पुत्र

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 08.06.2023*
थाना गोला पुलिस द्वारा,चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मो0 असद पुत्र इलयास को 02 अदद मोटर साइकिल, 02 अदद वाटर मोटर, 01 अदद तमंचा व 01 अदद कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 08.06.2023 को थाना गोला पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए रेलवे क्रासिंग के पास कोधवा थाना गोला जनपद खीरी से अभियुक्त मो0 असद उर्फ असहद पुत्र इलयास निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी खीरी को 01 अदद सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल UP 31AS5412 सम्बन्धित मु0अ0सं0 268/2023 धारा 379/411 भादवि व अन्य मुकदमो से संबंधित धारा 401/411 भादवि व 41 सीआरपीसी मे मय 01 अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से एक अदद बुलेट मोटरसाइकिल UP32 HR2499 व दो अदद चोरी की वाटर मोटर व मोटर खोलने के उपकरण काफी भारी मात्रा मे बरामद हुआ है । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 274/2023 धारा 3/25 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*
मो0 असद पुत्र इलयास निवासी ग्राम संसारपुर थाना मैलानी जनपद खीरी
*बरामदगी-*
01 अदद बुलेट मोटरसाइकिल न0 UP32HR2499 संबंधित थाना हजरत गंज जनपद लखनऊ
01 अदद सुपर स्पलेन्डर मोटरसाइकिल UP 31AS5412 संबंधित मु0अ0सं0 268/2023 धारा 379/411 थाना गोला
02 अदद चोरी की वाटर मोटर संबंधित थाना मैलानी
01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर
01 अदद जिन्दा कारतूस
चोरी करने व मोटर खोलने के उपकरण
*आपराधिक इतिहासः-*
1. मु0अ0सं0 578/2020 धारा 3/5A/8 गोवध अधि0 थाना विथरी चैनपुर जनपद बरेली
2. मु0अ0सं0 579/2020 धारा 4/25 आर्म एक्ट थाना विथरी चैनपुर जनपद बरेली
3. मु0अ0सं0 268/2023 धारा 379/411 थाना गोला जनपद खीरी
4. मु0अ0सं0 274/2023 धारा 3/25 एक्ट थाना गोला जनपद खीरी
5. मु0अ0सं0 197/2023 धारा 379/411 भादवि थाना मैलानी जनपद खीरी
6. मु0अ0सं0 183/2023 धारा 379/411 भादवि थाना हजरत गंज जनपद लखनऊ
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-*
1. प्र0नि0 सुनील कुमार दूबे, थाना गोला
2. नि0 अपराध अखिलेश कुमार यादव
3. उ0नि0 पवन प्रताप सिंह
4. हे0का0 कमलाशंकर
5. का0 सूर्यप्रताप राघव
6. का0 मोनू कुमार
7. का0 नीरज कुमार