थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का 14 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए चोरी के सामान सहित अभियुक्त मो० अफसर उर्फ अफसर मौलाना को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.06.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 14 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मो० अफसर उर्फ अफसर मौलाना पुत्र अब्दुल मजीद निवासी वार्ड न० 7 मो० झाला क़स्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी को चोरी के सामान 01 अदद दान पात्र बॉक्स स्टील, 01 अदद पूजा थाली पीतल, 01 अदद आरती दिया पीतल व 01 अदद घंटा पीतल सहित खैरीगढ़ कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 18.06.2023*
थाना सिंगाही पुलिस द्वारा, चोरी की घटना का 14 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए चोरी के सामान सहित अभियुक्त मो० अफसर उर्फ अफसर मौलाना को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 18.06.2023 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा चोरी की घटना का 14 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त मो० अफसर उर्फ अफसर मौलाना पुत्र अब्दुल मजीद निवासी वार्ड न० 7 मो० झाला क़स्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी को चोरी के सामान 01 अदद दान पात्र बॉक्स स्टील, 01 अदद पूजा थाली पीतल, 01 अदद आरती दिया पीतल व 01 अदद घंटा पीतल सहित खैरीगढ़ कबाड़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त का चालान मा० न्यायालय भेजा गया है।
*गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण-*
मो० अफसर उर्फ अफसर मौलाना पुत्र अब्दुल मजीद निवासी वार्ड न० 7 मो० झाला क़स्बा व थाना सिंगाही जनपद खीरी
*बरामदगी का विवरण*
01 अदद दान पात्र बॉक्स स्टील,
01 अदद पूजा थाली पीतल,
01 अदद आरती दिया पीतल
01 अदद घंटा पीतल
*गिऱफ्तार करने वाली टीम-*
1.थानाध्यक्ष शिवाजी दूबे, थाना सिंगाही
2.उ०नि० संजीत तिवारी, थाना सिंगाही
3.हे०का० कौशल सिंह, थाना सिंगाही
4.हे०का० रामभवन यादव, थाना सिंगाही
5.का० विकास कुमार, थाना सिंगाही