थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.07.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 16.07.2023*
थाना हैदराबाद पुलिस द्वारा, हत्या की घटना का सफल अनावरण करते हुये 02 नफर अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 16.07.2023 को थाना हैदराबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 205/2023 धारा 302 भा0द0वि0 में वांछित/ नामित अभियुक्तगण 1.टीकम सिंह पुत्र डालचन्द उम्र 31 वर्ष 2.अवधेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल कोरी उम्र 32 वर्ष को केला देवी मन्दिर के पास अलीगंज रोड से मय घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP31W0277 स्प्लेण्डर प्रो काला रंग के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा अभियुक्तगण उपरोक्त की निशांदेही पर इनके द्वारा घटनास्थल के पास से मृतक सुशील कुमार का आधार कार्ड लेमिनेशन युक्त मिट्टी से सना हुआ बरामद किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगण उपरोक्त का चालान माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.05.2023 को वादिनी श्रीमती अर्चना देवी पत्नी सुशील कुमार निवासी ग्राम कोरैया जंगल थाना फरधान जिला खीरी की तहरीर पर अपने पति सुशील कुमार के गुम हो जाने पर थाना हैदराबाद पर गुमशुदगी सं0 20/2023 पंजीकृत करायी थी। तथा दिनांक 18.05.2023 को सुशील कुमार उपरोक्त का शव थाना हैदराबाद क्षेत्र के आंवला जंगल में पेड़ से लटके मिलने पर पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके उपरान्त वादिनी श्रीमती अर्चना देवी उपरोक्त द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या होना अंकित होने पर थाना हैदराबाद पर मु0अ0सं0 205/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम बाइस्तवाह 1.डालचन्द पुत्र लेखई 2.टीकम पुत्र डालचन्द नि0गण नाथूपुर थाना गोला खीरी 3.अवधेश पुत्र परमेश्वर नि0 गंगापुर थाना गोला खीरी के विरुद्ध पंजीकृत कराया था। जिसमें विवेचना से पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर घटना का सफल अनावरण करते हुये वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी। जिस पर आज अभि0 टीकम सिंह व अवधेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। तथा शेष बचे अभि0 डालचन्द पुत्र लेखई उपरोक्त जोकि अन्य मुकदमे में आत्मसमर्पण कर जिला कारागार खीरी में निरुद्ध है, जिसके विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
*नाम पता गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-*
1.टीकम सिंह पुत्र डालचन्द निवासी ग्राम नाथुपुर थाना गोला जिला खीरी
2.अवधेश कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल कोरी निवासी ग्राम गंगापुर थाना गोला जिला खीरी
*बरामदगी का विवरण-*
1. घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP 31 W 0277 स्प्लेण्डर प्रो काला रंग जिस पर नीली पट्टी पड़ी है।
2. अभियुक्तगण की निशांदेही पर घटनास्थल से बरामद मृतक सुशील कुमार का आधार कार्ड मिट्टी से सना हुआ।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1. प्र0नि0 श्री बलवंत शाही थाना हैदराबाद जिला खीरी।
2. उ0नि0 श्री जितेन्द्र पाल सिंह थाना हैदराबाद जिला खीरी।
3. उ0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह थाना हैदराबाद जिला खीरी।
4. हे0कां0 राजेन्द्र गंगवार थाना हैदराबाद जिला खीरी।
5. हे0का0 प्रमोद कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी।
6. हे0का0 सुशील कुमार थाना हैदराबाद जिला खीरी।
7. का0 ऋतुराज थाना हैदराबाद जिला खीरी।