सेंटर पर गन्ने से भरी ट्राली चोरी किसानों में आक्रोश
रमिया बेहड खीरी। रमिया बेहड के मजरा लखन पुरवा में लगे सेंटर पर राम पाल मौर्य निवासी लखन पुरवा जो अपने गन्ना सेंटर पर ट्राली दिनांक 31/01/2025 को रात्रि करीब 7 आठ के बीच अपने खेत से गन्ना भरकर सेंटर पर छोड़ आए।आज सुबह जब
सेंटर पर गन्ने से भरी ट्राली चोरी किसानों में आक्रोश।
रमिया बेहड खीरी। रमिया बेहड के मजरा लखन पुरवा में लगे सेंटर पर राम पाल मौर्य निवासी लखन पुरवा जो अपने गन्ना सेंटर पर ट्राली दिनांक 31/01/2025 को रात्रि करीब 7 आठ बजे के बीच अपने खेत से गन्ना भरकर सेंटर पर छोड़ आए।आज सुबह जब सेंटर पर पहुंचे तो ट्राली वहां से गायब थी। रामपाल के भाई धर्मपाल मौर्य ने थाना पढ़ुआ में लिखित तहरीर दी है थाना प्रभारी निराला तिवारी ने बताया है की सूचना मिली जल्द ही ट्राली की खोजबीन की जाएगी। वहीं सूत्रों की माने तो गुलरिहा चीनी मिल का सेंटर है यहां पर भरे वाहन की एंट्री की कोई रशीद नही दी जाती है न ही रजिस्टर पर अंकित किया जाता है । जिससे यह पता चल सके कि कितने वाहन सेंटर पर किस तारीख में आए। यह एक अपने आप में बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। विश्वशनीय सूत्र।