पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में “न्यायिक वीसी सेल” का किया गया उद्घाटन;
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में “न्यायिक वीसी सेल” का किया गया उद्घाटन; वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य दर्ज होने से समय और संसाधनो की होगी बचत; मुकदमों का होगा शीघ्र निस्तारण ।*

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 03.12.2024*
अखंड लाइव न्यूज से रिपोर्ट मौ,शाहिद
*पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में “न्यायिक वीसी सेल” का किया गया उद्घाटन; वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य दर्ज होने से समय और संसाधनो की होगी बचत; मुकदमों का होगा शीघ्र निस्तारण ।*
आज दिनांक- 03.12.2024 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन खीरी में “न्यायिक वीसी सेल” का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। न्यायिक वीसी सेल के जरिये अब समस्त पुलिसकर्मियों का गैर जनपदो से माननीय न्यायालय द्वारा प्राप्त होने वाले सम्मनों में साक्ष्य वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कराया जायेगा । वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से साक्ष्य दर्ज होने से समय और संसाधनो की बचत होगी और संबंधित साक्षी बिना अपना जनपद छोड़े अल्प समय में अपना साक्ष्य दर्जा करा सकेंगे । इस तरह साक्ष्य दर्ज कराये जाने से मुकदमों के निस्तारण मे तेजी आयेगी, जिसका सकारात्मक प्रभाव प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी पड़ेगा ।