पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना खीरी व थाना खमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया
आज दिनांक 07.06.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी व थाना खमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

*प्रेस नोट जनपद खीरी दिनांक 07.06.2023*
*पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी द्वारा थाना खीरी व थाना खमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया*
आज दिनांक 07.06.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना खीरी व थाना खमरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, कम्प्यूटर कक्ष व सम्पूर्ण थाना परिसर की साफ-सफाई,देख-रेख एवं रख-रखाव का अवलोकन किया गया तथा जरूरी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम अपराध रजिस्टर एवं अपराध रजिस्टर, अभियोग दैनिकी, एनसीआर रजिस्टर, रोज नामचा आम, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, क्रियाशील अपराधी रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर का अवलोकन कर थाना क्षेत्र में घटित होने वाले अपराधों के विषय में पूछताछ की गई तथा समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाना निरीक्षण के दौरान माल मुकदमाती के व्यवस्थित रख-रखाव के संबंध में निर्देश दिए गए। जनसुनवाई से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा की गई व महिला हेल्प डेस्क की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। भूमि विवाद से लम्बित प्रार्थना पत्रों को पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।
अखंड लाइव न्यूज से सम्पादकीय रिपोर्ट