स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा प्रदेश में जंगलराज, पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो
निघासन खीरी में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मृतक रामचंद्र मौर्य के परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। उन्होंने कहा कि मौर्य समाज के लोग शराब से दूर रहते हैं, फिर भी पुलिस ने रामचंद्र को

*स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा प्रदेश में जंगलराज, पुलिस कर्मियों पर हत्या का केस दर्ज हो
प्रदीप मौर्य की रिपोर्ट
निघासन खीरी में पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति की मौत के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य मृतक रामचंद्र मौर्य के परिवार से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली।स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। उन्होंने कहा कि मौर्य समाज के लोग शराब से दूर रहते हैं, फिर भी पुलिस ने रामचंद्र को अवैध शराब निर्माण के झूठे आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि कुछ बरामद नहीं हुई।पूर्व मंत्री ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पुलिस ने अपने हित में रिपोर्ट तैयार करवाई है। उन्होंने बताया कि सीओ पीपी सिंह और इंस्पेक्टर दया शंकर द्विवेदी ने परिवार को धमकाते है। पांच भाइयों में से एक बचे दिनेश को भी पुलिस जान से मारने की धमकी दे रही है।मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तीन प्रमुख मांगें की हैं- घटना की उच्चस्तरीय जांच हो, दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए और पीड़ित परिवार को कम से कम 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।आगे स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में जंगलराज कायम है। पुलिस बेलगाम है। पुलिस की गुंडागर्दी जनता पर भारी पड़ रही है। यूपी में लगातार मौते का सिलसिला जारी है। रामचंद्र की मौत पुलिस को कटघरे में खड़ी कर रही है।यदि रामचंद्र शराब बना रहा था तो उसके पास न शराब बरामद हुई और न ही शराब बनाने के उपकरण मिले। पुलिस शराब का बहाना लेकर उसे मौत के घाट उतार दिया। उसके शराब बनाने की कहानी मनगढ़ंत है।पिछड़ों, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार पूर्ण व्यवहार कर रही है। इन हत्याओं को लेकर योगी सरकार मौन है। वह झूठी वाह वाही लूट रही है। पूरे प्रदेश में गरीबों पर हो।पुलिसिया जुल्म अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही है। गुंडाराज का नंगानाच हो रहा है। दबंगों की गोली का शिकार लोग हो रहे है जो बच जाते है वह पुलिसिया अत्याचार का शिकार हो जाते है।हुलासी पुरवा निवासी रामचंद्र (36) सोमवार (6 जनवरी) को गांव से 6 किलोमीटर दूर लाल बोझी गांव के पास के जंगल में लकड़ी बीनने गया था। आरोप है कि निघासन और मझगईं थाने की पुलिस ने वहां पहुंचकर रामचंद्र को अवैध शराब बनाने के आरोप में पकड़ लिया।
मझगईं थाने लाकर उसकी जमकर पिटाई की। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निघासन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने के बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पुलिस से शव छीनने की कोशिश की। शव नहीं मिला तो जमकर हंगामा किया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा।मामला तूल पकड़ने पर पुलिस ने दावा किया कि युवक भागते समय गिरकर बेहोश हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।